May 27, 2024 : 7:25 AM
Breaking News
बिज़नेस

2025 तक भारत में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत 25 जीबी तक पहुंचने की संभावना : रिपोर्ट

  • देश में 2025 तक 41 करोड़ स्मार्टफोन और जुड़ने की संभावना है
  • इसकी प्रमुख वजह देश में मोबाइल इंटरनेट का सस्ता होना है

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली. भारत की प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत 2025 तक प्रति माह 25 जीबी तक पहुंच सकती है। वर्ष 2019 में यह 12 जीबी प्रति माह थी जो वैश्विक स्तर पर इंटरनेट (डेटा) का सबसे अधिक उपभोग है। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन ने अपनी जून 2020 की ‘मोबिलिटी रिपोर्ट’ में कहा है कि इसकी प्रमुख वजह देश में मोबाइल इंटरनेट का सस्ता होना और लोगों की आदत में वीडियो देखना शामिल होना है। 

प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक डेटा की खपत

रिपोर्ट के मुताबिक देश में इंटरनेट खपत की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी। साथ ही यह सेक्टर में प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक खपत रहेगी। रिपोर्ट की मानें तो देश में केवल चार प्रतिशत घरों में ही ब्रॉडबैंड लाइन है। ऐसे में इंटरनेट तक पहुंच के लिए मुख्य जरिया स्मार्टफोन ही है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के कार्यकारी एडिटर और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के प्रमुख प्रतीक सरवाल ने कहा कि देश में इंटरनेट का उपभोग 2025 तक तिगुना होकर 21 ईबी (एक्जाबाइट) होने का अनुमान है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी

इसकी वजह देश में ग्रामीण क्षेत्रों समेत स्मार्टफोन यूजर्स की कुल बढ़ती संख्या और प्रति स्मार्टफोन औसत इंटरनेट उपभोग में वृद्धि होना है। उन्होंने कहा कि देश में 2025 तक 41 करोड़ स्मार्टफोन और जुड़ने की संभावना है। ऐसे में 2025 तक देश में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत बढ़कर 25 जीबी होने का अनुमान है।

Related posts

मोबाइल एप आधारित पेमेंट 163 प्रतिशत बढ़ा, पिछले साल से देश में डिजिटल पेमेंट ने रफ्तार पकड़ी

News Blast

हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में हायरिंग एक्टिविटी में सबसे ज्यादा 79 प्रतिशत की गिरावट, मुंबई-दिल्ली और चेन्नई टॉप पर  

News Blast

ओयो ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी 6 महीने और बढ़ाई, खुद से नौकरी छोड़ने का भी दिया विकल्प

News Blast

टिप्पणी दें