May 12, 2024 : 3:02 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

19 जिलों में 316 नए संक्रमित मिले, राज्य में कोरोना की स्पीड तीन गुना बढ़ी

  • राज्य में पांच दिन में ही एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले
  • रिकवरी रेट 33.61 पर आया, डबलिंग रेट 6 दिन पर पहुंचा

दैनिक भास्कर

Jun 05, 2020, 08:53 PM IST

पानीपत. अनलॉक-1 की शुरुआत हरियाणा के लिए बेहद खराब रही। जन-जीवन तो पटरी पर लौटा, लेकिन कोरोना संक्रमण की गति तीन गुना बढ़ गई। मात्र पांच दिन में ही एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के ग्राफ से मृत्युदर में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 26 मौतों से मृत्युदर 0.71 फीसदी पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में 12 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 8 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 4 वेंटीलेटर पर हैं। 

शुक्रवार को 19 जिलों में 316 मामले आए। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 153, फरीदाबाद में 59, चरखी-दादरी में 22, पलवल में 14, कुरुक्षेत्र में 12, रेवाड़ी में 11, हिसार में 9, करनाल में 7, अंबाला में 6, रोहतक व नारनौल में 4-4, नूंह व फतेहाबाद में 3-3, झज्जर, जींद व सिरसा में 2-2, पानीपत, पंचकूला व कैथल में 1-1 संक्रमित मिला। जबकि गुरुग्राम में 40, नारनौल में 12, करनाल में 11, हिसार में 10, कुरुक्षेत्र में 5, फरीदाबाद व अंबाला में 3-3 तथा फतेहाबाद व कैथल में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1,37,452 पर पहुंच गया है, जिसमें 1,29,027 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 4828 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.71 फीसदी पर पहुंच गया है। रिकवरी 33.61 तथा डबलिंग रेट 6 दिन पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5422 पर पहुंच गया है।

3597 पहुंचे कुल कोरोन मरीज

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3597 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1563, फरीदाबाद में 581, सोनीपत में 261, झज्जर में 107, रोहतक में 114, पलवल में 100, नूंह में 85, करनाल में 81, हिसार में 78,, नारनौल में 77, अंबाला में 76, पानीपत में 67, भिवानी में 57, सिरसा में 50, कुरुक्षेत्र में 49, रेवाड़ी में 45, जींद व चरखी-दादरी में 35-35, कैथल में 34, फतेहाबाद में 30, पंचकूला में 28 तथा यमुनानगर में 9 संक्रमित मरीज हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1209 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 332, फरीदाबाद में 171, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, पानीपत में 51,  पलवल 48,  अंबाला में 43, करनाल में 36, नारनौल में 33,  पंचकूला में 26,  जींद में 24, कुरुक्षेत्र में 23, हिसार में 22,  सिरसा में 13, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर-फतेहाबाद में 9-9, रोहतक में 10, फतेहाबाद में 8, कैथल में 7, भिवानी में 6 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

कोरोना के खौफ और पुलिस चालान दोनों को दरकिनार कर जुट रही है बेपरवाह भीड़, पाबंदी की कारोबार पर पड़ रहा खासा असर

News Blast

दिल्ली बुलाकर तलाकशुदा महिला से रेप: स्टारमेकर एप से बिहार के युवक ने की दोस्ती, शादी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया, बच्ची को मारने की धमकी देकर 2 दिन की ज्यादती

Admin

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल से, 10 बजे पहुंचना होगा सेंटर पर

News Blast

टिप्पणी दें