- खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- उन खेलों को प्रोत्साहित और सपोर्ट करेंगे, जिनके मैच को टीवी पर नहीं दिखाए जाते
- साई ने एक कमेटी गठित की, जो ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके खेलों के खिलाड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी
दैनिक भास्कर
May 10, 2020, 10:17 PM IST
खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद ज्यादातर मैच बगैर दर्शकों की होने की संभावना है। ऐसे में मैच में रोमांच बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। एक टीवी चैनल से रिजिजू ने कहा कि मैचों को खाली स्टेडियम में कराने और उसका रोमांच बरकरार रखने के लिए प्लान तैयार करना होगा। दरअसल, कोरोना के कारण जून-जुलाई तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट को टाला या रद्द कर दिया गया है।
रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों को प्रोत्साहित और सपोर्ट करेगा, जिनके मैच को टीवी पर नहीं दिखाए जाते हैं। इन खेलों के एसोसिएशन को भी समर्थन दिया जाएगा। कोरोना के बाद जीवन शैली पूरी तरह से बदलने वाली है।
आईपीएल और क्रिकेट को धन की आवश्यकता नहीं
रिजिजू ने कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को टीवी राइट्स से काफी ज्यादा धन मिलता है। आईपीएल को पैसे की कमी नहीं है। वह संपन्न है, लेकिन कई ऐसे खेल हैं, जिनका सीधा प्रसारण टीवी पर नहीं होता है। ऐसे खेलों को खेल मंत्रालय की ओर से बढ़ावा देने के लिए सपोर्ट किया जाएगा।’’
ओलिंपिक क्वालिफाई खिलाड़ियों की रिपोर्ट तैयार होगी
वहीं, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी कोरोना के बाद ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके खेलों के खिलाड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। ताकि जल्द से जल्द विभिन्न चरणों में नेशनल कैंप शुरू किए जा सकें।