January 21, 2025 : 3:15 PM
Breaking News
खेल

बगैर दर्शकों के मैच में रोमांच बनाए रखना बड़ी चुनौती, इसके लिए प्लान तैयार करना होगा: खेल मंत्री रिजिजू

  • खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- उन खेलों को प्रोत्साहित और सपोर्ट करेंगे, जिनके मैच को टीवी पर नहीं दिखाए जाते
  • साई ने एक कमेटी गठित की, जो ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके खेलों के खिलाड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी

दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 10:17 PM IST

खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद ज्यादातर मैच बगैर दर्शकों की होने की संभावना है। ऐसे में मैच में रोमांच बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। एक टीवी चैनल से रिजिजू ने कहा कि मैचों को खाली स्टेडियम में कराने और उसका रोमांच बरकरार रखने के लिए प्लान तैयार करना होगा। दरअसल, कोरोना के कारण जून-जुलाई तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट को टाला या रद्द कर दिया गया है।

रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों को प्रोत्साहित और सपोर्ट करेगा, जिनके मैच को टीवी पर नहीं दिखाए जाते हैं। इन खेलों के एसोसिएशन को भी समर्थन दिया जाएगा। कोरोना के बाद जीवन शैली पूरी तरह से बदलने वाली है।

आईपीएल और क्रिकेट को धन की आवश्यकता नहीं
रिजिजू ने कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को टीवी राइट्स से काफी ज्यादा धन मिलता है। आईपीएल को पैसे की कमी नहीं है। वह संपन्न है, लेकिन कई ऐसे खेल हैं, जिनका सीधा प्रसारण टीवी पर नहीं होता है। ऐसे खेलों को खेल मंत्रालय की ओर से बढ़ावा देने के लिए सपोर्ट किया जाएगा।’’

ओलिंपिक क्वालिफाई खिलाड़ियों की रिपोर्ट तैयार होगी
वहीं, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी कोरोना के बाद ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके खेलों के खिलाड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। ताकि जल्द से जल्द विभिन्न चरणों में नेशनल कैंप शुरू किए जा सकें।

Related posts

गंभीर ने कहा- रोहित वनडे और टी-20 में कोहली से ज्यादा असरदार, लेकिन रन बनाने के मामले में आगे रहेंगे विराट

News Blast

सीजन में पहली बार कोई टीम दुबई में चेज करके जीती, वॉटसन और डु प्लेसिस ने चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की

News Blast

समर कैंप नहीं होने से राज्यों को 230 करोड़ रु. का घाटा; टैलेंट सोर्स भी खत्म, 10 लाख नए खिलाड़ियों को नुकसान

News Blast

टिप्पणी दें