May 11, 2024 : 2:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

83 दिन बाद फिर तेल कीमतें रोजाना तय होंगी, रविवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट 60 पैसे बढ़े

तेल कंपनियों ने 83 दिन के अंतराल के बाद फिर से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करना शुरू कर दिया है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपए और डीजल का रेट 69.99 रुपए हो गया।

तेल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि देश में पेट्रोल-डीजल का डेली प्राइस रिवीजन फिर शुरू हो गया है। यह 16 मार्च से होल्ड पर था।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी

इसके बाद पिछले दिनों जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतें कम हुईं तो केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। सरकार की ओर से दूसरी बार 6 जून को पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई।

मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 59 पैसे बढ़े

मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 59 पैसे बढ़ेहैं। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.91 रुपये और कोलकाता में 73.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में 53 पैसे बढ़कर कीमत 76.07 रुपये हो गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तेल कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान भी एटीएफ और एलपीजी के दामों की रोजाना समीक्षा जारी रखी थी, लेकिन 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर ऐसा नहीं किया गया था। -प्रतीकात्मक फोटो

Related posts

राज्य में एक दिन में कोरोना से 8 लोगों की मौत, अब तक 12670 संक्रमित; मुरैना में चंबल नदी की सीमा सील

News Blast

गाजीपुर लैंड फिल साइट पर सौंदर्यीकरण कर के दिया स्वच्छता का संदेश

News Blast

Coronavirus Update: भारत में कोरोना से बिगड़े हालात! 24 घंटे में मिले 1.41 लाख मरीज; 285 की मौत

News Blast

टिप्पणी दें