April 27, 2024 : 4:06 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

आईआईटी रुड़की ने कोरोना की जांच के लिए बनाए पोर्टेबल स्क्रीनिंग बूथ, इसे कहीं भी ले जा सकते हैं

  • आईआईटी प्रोफेसर सौमित्र सतपाठी ने रुड़की नगर निगम के साथ मिलकर तैयार किया बूथ
  • प्रो. सौमित्र के मुताबिक, पीपीई की मांग में कमी लाने के लिए इसे टेलिफोन बूथ की तैयार किया गया

दैनिक भास्कर

Apr 23, 2020, 09:06 PM IST

नई दिल्ली. आईआईटी रुड़की की एक टीम ने स्क्रीनिंग बूथ बनाएं हैं। इन्हें कहीं भी ले जाया जा सकता है। प्रोफेसर सौमित्र सतपाठी ने इसे रुड़की नगर निगम के साथ मिलकर तैयार किया है। बूथ का इस्तेमाल कोविड-19 के संदिग्ध लोगों की जांच करने में किया जा रहा है। हाल ही में आईआईटी रुड़की ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए फेसशील्ड भी तैयार किए थे। 

स्वास्थ्यकर्मी को संक्रमण का खतरा नहीं

स्क्रीनिंग बूथ को शीशे कवर करने के साथ ग्लव्स भी लगाए गए हैं। जिससे सामने बैठे इंसान से संक्रमण का खतरा नहीं है। प्रो. सौमित्र के मुताबिक, पीपीई की मांग में कमी लाने के लिए इसे टेलीफोन बूथ की तैयार किया गया है। इसकी प्रोजेक्ट की फंडिंग रुड़की नगर निगम ने की है। यह बूथ पूरी तरह से वैक्यूम सील्ड है और स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित है। 

5 मिनट में सैम्पल लिया जा सकता है
प्रो. सौमित्र के मुताबिक, बूथ में मौजूद चिकित्साकर्मी दस्ताने की मदद से मरीज का सैम्पल लेता है यानी सीधे तौर पर सम्पर्क नहीं होता। सैम्पल लेने में करीब 5 मिनट का समय लगता है। यहां से इकट्‌ठा होने वाले सैम्पल रुड़की सिविल हॉस्पिटल भेजे जाते हैं।

Related posts

​​​​​​​जानिए क्यों कर रही है पूरी दुनिया 22 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार; भारतीय वैक्सीन का ट्रायल बांग्लादेश करना चाहता है

News Blast

घर के आगे नहीं होने चाहिए कांटेदार पौधे, मकान से उंचा पेड़ होता है परेशानियों की वजह

News Blast

हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन और रेमडेसिविर में से कौन सी दवा बेहतर, यह ट्रायल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा : आईसीएमआर

News Blast

टिप्पणी दें