January 21, 2025 : 3:22 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

14 साल से खांस रही महिला के फेफड़े में मुर्गी की हड्‌डी फंसी मिली, हॉस्पिटल पहुंची थी दूसरी बीमारी का इलाज कराने; सीटी स्कैन में दिखी बोन

  • 8 साल की उम्र से खांसने की समस्या थी, अब ज्यादा म्यूकस बनने और अधिक पसीना आने की दिक्कत से भी जूझ रही थी

  • डॉक्टर्स का कहना है, हो सकता है कि बचपन में चिकन खाते समय सांस लेने पर यह फेफड़े में पहुंच गई हो

दैनिक भास्कर

Apr 23, 2020, 09:25 PM IST

चीन में 14 साल से एक महिला खांसी से जूझ रही थी। वह इसे आम समस्या मानते हुए दवाएं लेती रही। हॉस्पिटल में भी विशेषज्ञों ने लम्बे समय तक जांच नहीं की। महिला दूसरी बीमारी के इलाज के लिए जब हॉस्पिटल पहुंची तो सर्जरी से पहले सीटी स्कैन किया गया। रिपोर्ट में मुर्गी की हड्‌डी फेफड़े में फंसी मिली। महिला के मुताबिक, खांसी तब शुरू हुई थी जब वह 8 साल की थी। 

कई सालों तक एंटीबायोटिक्स लेती रही
22 वर्षीय महिला ब्रॉन्किक्टेसिस से भी जूझ रही थी। ऐसी स्थिति तब बनती है सांस नली डैमेज होती है और खांसी के दौरान काफी म्यूकस (चिपचिपा पदार्थ) निकलता है। महिला ने कई सालों तक एंटीबायोटिक्स ली, हालत में सुधार न होने पर बार-बार डॉक्टर बदलती रही।

अधिक पसीना निकलने की समस्या का इलाज कराने पहुंची थी
महिला को अधिक पसीना निकलने की समस्या भी थी। चीन के ग्वांगझू यूनिवर्सिटी ऑफ चाइनीज मेडिसिन के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए सर्जरी की जानी थी। कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. वेंग जियॉन्ग सर्जरी से पहले सीटी स्कैन जांच लिखीं। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के दाहिने फेफड़े में हड्‌डी फंसी है। इसकी पुष्टि के लिए विशेषज्ञों ने ब्रॉन्कोस्कोपी की।

2 सेमी लम्बी हड्‌डी फंसी थी
30 मिनट तक चली ब्रॉन्कोस्कोपी में भी हड्‌डी मिलने की बात सामने आई। हड्‌डी 2 सेमी लम्बी थी। इस बात से मरीज और डॉक्टर दोनों की आश्चर्यचकित थे क्योंकि लगातार 14 तक ये फेफड़े में फंसी रही और विशेष्ज्ञों ने इसे जांच तक नहीं। डॉक्टर्स का कहना है, हो सकता है कि बचपन में चिकन खाते समय सांस लेने पर यह फेफड़े में पहुंच गई हो।

Related posts

‘टीके’ की तैयारी: देश में कोरोना की दो वैक्सीन को मिली मंजूरी, जानिए वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Admin

संक्रमण होना या न होना आपके जीन तय करते हैं, इसलिए किसी में लक्षण ही नहीं दिखते तो कोई वेंटिलेटर पर पहुंच जाता है

News Blast

2020 का सातवां माह जुलाई शुरू, इस महीने मित्रों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा और आय में बढ़ोतरी हो सकती है, स्वास्थ्य का रखना होगा ध्यान

News Blast

टिप्पणी दें