May 16, 2024 : 4:46 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला; 24 घंटे में तीसरी बैठक बुलाई, आज ऑल पार्टी मीटिंग में हालात की समीक्षा करेंगे

  • कोरोना मरीजों के मिस-मैनेजमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी
  • शाह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सभी मेयर से चर्चा की थी

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 09:14 AM IST

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोरोना मरीजों की लाशें कचरे के ढेर में मिल रही हैं तो ये इंसानों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक है। कोर्ट के इस कमेंट का असर ये हुआ कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बैक सीट पर नजर आ रहे हैं।

शाह ने रविवार सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल के साथ करीब डेढ़ घंटे चर्चा की। शाम को दिल्ली के सभी मेयर के साथ म्युनिसिपल लेवल की स्ट्रैटजी पर बात की। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शाह ने आज 11 बजे ऑल पार्टी मीटिंग (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है। इसमें कोरोना मैनेजमेंट का रिव्यू किया जाएगा।

शाह-केजरीवाल की मीटिंग में 5 अहम फैसले हुए
न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में कांग्रेस, भाजपा, आप और बसपा के नेता शामिल होंगे। दिल्ली और केंद्र सरकार के सीनियर ऑफिसर भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले रविवार को अमित शाह की केजरीवाल के साथ हुई मीटिंग में 5 अहम फैसले लिए गए।

ये 4 फैसले भी हुए
1.
कोरोना टेस्टिंग का रेट दोबारा तय होगा। इसके लिए बनाई गई कमेटी को आज रिपोर्ट देनी है।
2. स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस और दूसरे सेल्फ हेल्प ग्रुप के मेंबर्स को हेल्थ वॉलेंटियर बनाया जाएगा।
3. अंतिम संस्कार की नई गाइडलाइन जारी की जाएगी, ताकि लंबा इंतजार नहीं करना पड़े।
4. दिल्ली के छोटे अस्पतालों की मदद के लिए एम्स में हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जा रहा है। इस नंबर पर सीनियर डॉक्टर सलाह देंगे।

Related posts

सरिया से लदा ट्राला फैक्टरी में घुसा, ड्राइवर हेल्पर की मौत

News Blast

पुणे में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में आए 14,424 नए केस, बिहार में भी 4 की मौत

News Blast

कार्रवाई:बार में हुई मारपीट के मामले में चार सब इंस्पेक्टर को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

News Blast

टिप्पणी दें