May 13, 2024 : 2:30 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

पिछले 24 घंटे में 12031 मरीज बढ़े, अब तक 3.21 लाख केस; दिल्ली में 10 से 49 बेड के सभी नर्सिंग होम कोविड अस्पताल बनेंगे

  • देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 9199 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3830 लोगों की जान गई
  • शनिवार को सबसे ज्यादा 3424 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले, इसके बाद 2134 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 08:24 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21 हजार 626 हो गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नए मरीज सामने आए। इससे पहले लगातार तीन दिन 11 हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, हरियाणा में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले सात दिनों में 2797 मरीज बढ़े और 376 संक्रमितों की मौत हो गई। 

तारीख केस मौतें
13 जून 415 78
12 जून 366 70 
11 जून 389 64
10 जून 370 52
9 जून 355 45
8 जून 406 39
7 जून 496 28

दिल्ली में 10 से 49 बेड के सभी नर्सिंग होम कोविड अस्पताल बनेंगे

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 से 49 बेड की कैपेसिटी वाले सभी मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग अस्पताल घोषित कर दिया। सरकार के मुताबिक, ऐसे सभी नर्सिंग होम को 3 दिन के अंदर कोविड मरीजों को एडमिट करने के लिए खुद को तैयार करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उधर, दिल्ली में कोरोना के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ आज सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल होंगे। दिल्ली में शनिवार को 2134 संक्रमित बढ़े। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 38 हजार 958 हो गई है।

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 12031
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156
7 जून 10882

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: यहां शनिवार को 198 मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई। राजधानी भोपाल में 63, इंदौर में 57, नीमच में 12, जबलपुर में 9 और उज्जैन में 8 पॉजिटिव मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 641 हो गई। इनमें से 2817 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 447 लोगों ने जान गंवाई है।
उत्तरप्रदेश: यहां शनिवार को 502 नए मरीज मिले और 20 ने जान गंवाई। कानपुर में 50, लखनऊ में 44, गौतमबुद्धनगर में 49, मेरठ में 23, गाजियाबाद में 20 और वाराणसी में 16 संक्रमित बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 118 हो गई, इनमें से 4858 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 385 लोगों की मौत हुई है।

यह तस्वीर लखनऊ की है। यहां ज्यादातर सरकारी ऑफिस के बाहर एक व्यक्ति को तैनात किया गया है, जो कर्मचारियों के हाथ सैनिटाइज कराता है।

महाराष्ट्र: यहां शनिवार को 3427 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 113 मौतें हुईं। मुंबई में 1380, ठाणे में 863 और पुणे में 441 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 4 हजार 568 हो गई, इनमें 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 20% मरीज 31 से 40 साल के हैं। कोरोना से कुल 3830 ने जान गंवाई।

राजस्थान: यहां शनिवार को 333 नए मरीज मिले और 10 की जान गई। जोधपुर में 75, पाली में 62, जयपुर में 27, सीकर में 16 और धौलपुर में 14 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 401 हो गई, इनमें से 2782 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है। 

बिहार: यहां शनिवार को 193 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और किसी की जान नहीं गई। मधुबनी में 21, पटना में 15 और बांका में 16 मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6289 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2568 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में इस बीमारी से अब तक 35 लोग जान गंवा चुके हैं।

Related posts

ऑक्सीजन डिमांड का मामला:अंतरिम रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से प्रेरित बता अंतिम बैठक में शामिल नहीं हुए दो मेंबर्स; रिपोर्ट को लेकर दिल्ली और केंद्र फिर आमने-सामने

News Blast

स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट 31 जुलाई तक बंद रहेंगे, लेकिन 15 जुलाई से सरकारी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुल सकेंगे

News Blast

दुकानदारों-मकान मालिक, कारोबारी-कारीगरों के समीकरण बैठाने के साथ कुरियर व वॉट्सएप पर कारोबार बचाने की जंग

News Blast

टिप्पणी दें