February 7, 2025 : 12:20 AM
Breaking News
ताज़ा खबर मनोरंजन

सिंगर हार्डी संधु के साथ 40 साल की महिला की थी छेड़छाड़,

मशहूर सिंगर और एक्टर हार्डी संधु का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वह एक शादी में लाइव शो कर रहे थे। और वहां 40 साल की एक महिला ने उनके साथ बदतमीजी की।

hardy sanduहार्डी संधु के साथ लाइव शो में हुई घटना।

सिंगर्स के कॉन्सर्ट में कुछ-न-कुछ अजीबोंगरीब चीजें घटती रहती हैं। कभी पब्लिक किसी को पीट देती है। कभी कोई सिंगर गाते-गाते स्टेज से ही गिर जाता है। कई बार तो फैन्स की भीड़ बेकाबू हो जाती है कि कई बार हादसा भी हो जाता है। मगर हार्डी संधु के साथ कुछ अलग ही घटना घटी। ‘बिजली बिजली’ सिंगर जिन्होंने करीब खान की फिल्म 83 से एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने बताया कि लाइव शो के दौरान एक अधेड़ उम्र की महिला ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी।एक इंटरव्यू में सिंगर हार्डी संधु ने उस घटना का जिक्र किया है, जो अब वायरल हो रहा है। इसमें वो उस समय को याद कर रहे हैं, जब को एक प्राइवेट वेडिंग में शामिल हुए थे और वहां, उन्होंने लाइव शो किया था। दो साल पहले की बात है, जहां उन्होंने परफॉर्म किया था। हार्डी संधु ने बताया कि उनके सामने एक महिला थी, जिसकी उम्र 40 के आसपास होगी। वो डांस कर रही ती और बाद में उन्होंने कहा कि वो उन्हें स्टेज पर जॉइन करना चाहती है।

40 साल की महिला और हार्डी संधु

हार्डी संधु ने उनसे कहा कि अगर वो उन्हें स्टेज पर बुलाएंगे तो बाकी के लोग भी आने की जिद्द करेंगे। ऐसे में स्थिति हाथ से बाहर हो जाएगी। सम्भाल पाना मुश्किल होगा। लेकिन उस महिला ने एक न सुनी। उन्होंने एक्टर से लगातार स्टेज पर बुलाने के लिए कहने लगी। फिर महिला की डिमांड पर उन्होंने उसे स्टेज पर बुलाया। वह गई और उसने हार्डी संग डांस करने की रिक्वेस्ट की। हार्डी ने कहा कि ठीक है कर लो।

लाइव शो के दौरान यौन-उत्पीड़न

डांस के दौरान सिंगर ने महिला से पूछा कि अब ठीक है, वो खुश हैं ना? इस पर महिला ने उनसे पूछा कि क्या वो उनके गले लग सकती हैं? इसके लिए भी हार्डी ने हामी भर दी। लेकिन जब वो महिला उनके गले लगी तो उसने सिंगर के कान को मुंह में लेकर लिक करना शुरू कर दिया। इससे वो हैरान हो गए। उन्हें समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करें। एक्टर ने कहा कि अब वो सोचते हैं कि अगर उस दौरान ये काम उन्होंने किया होता, तो क्या होता।

Related posts

भाई को याद कर भावुक हुई बड़ी बहन रानी, लिखा- पूजा की थाली है, दीया है, मिठाई है, लेकिन वह कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं

News Blast

एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां ने दलित बच्ची को गोद लिया था, बेटी की तरह पाल-पोसकर उसकी शादी करवाई, मैं इसी तरह के मॉर्डन इंडिया को जानती हूं

News Blast

कुछ हफ्तों से मेजर एंजाइटी से जूझ रही थीं जैकलीन फर्नांडिस, बेहतरीन योगा मूव्स करके निकाल रही हैं हल

News Blast

टिप्पणी दें