September 9, 2024 : 11:38 PM
Breaking News
करीयर खबरें ताज़ा खबर मनोरंजन लाइफस्टाइल

मेरा भोला है भंडारी’ सिंगर हंसराज रघुवंशी के रिसेप्शन में पहुंचे सलीम मर्चेंट, नई दुल्हन की सामने आई तस्वीरें

hansraj raghuwanshi wife

मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी के वेडिंग रिसेप्शन से प्यारी तस्वीरें सामने आ गई है। सिंगर ने 20 अक्टूबर को शादी रचा थी और अब रिसेप्शन हुआ है। जहां सिंगर सलीम मर्चेंट भी पहुंचे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं हंसराज रघुवंशी कोमल सकलानी की रिसेप्शन की तस्वीरें

सिंगर सलीम मर्चेंट ने हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी के साथ फोटो पोस्ट की। साथ ही उन्होंने कपल को ढेर सारी बधाई दी। सिंगर ने लिखा, ‘खूबसूरत जोड़े को ढेर सारी बधाई। बहुत ही खूबसूरत शाम थी। आप दोनों ऐसे ही हमेशा खुश रहे। इस मौके पर हमारा सॉन्ग ‘जय शंकर महाराज’ रिलीज हो गया है। गाना सुनना भूलना नहीं।’

अंकुश भारद्वाज भी रिसेप्शन में पहुंचे

वहीं हंसराज के रिसेप्शन में ‘इंडियन आइडल 10’ का हिस्सा रह चुके अंकुश भारद्वाज भी पहुंचे। उन्होंने कई तस्वीरें सिंगर के साथ शेयर की हैं। जहां उन्होंने भैया भाभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही तोहफे की फोटोज देखने को मिली है।वेडिंग रिसेप्शन में नई नवेली दुल्हन ने लहंगा या साड़ी पहनने के बजाय गाउन कैरी किया। दोनों ने ब्लैक आउटफिट कैरी किए। वहीं हंसराज रघुवंशी ने ब्लैक सूटबूट पहना। इसी के साथ फैंस कपल को शुभकामनाएं देने लगे।

Related posts

हिंसक आंदोलन के बीच सेना प्रमुख ने बताया, दो दिन के अंदर आएगा अग्निपथ योजना में भर्ती का नोटिफिकेशन

News Blast

5 साल में अभिनेता ने कमाए 70 करोड़ रुपए, इसमें से 55 लाख रिया पर किए खर्च; ज्यादातर पैसे स्पा, यात्रा और गिफ्ट के लिए दिए गए

News Blast

हलहारिणी अमावस्या:इस पर्व पर जरूरतमंद लोगों को दान करने से मिलता है कई यज्ञों का पुण्य

News Blast

टिप्पणी दें