December 1, 2023 : 5:29 AM
Breaking News
करीयर खबरें ताज़ा खबर मनोरंजन लाइफस्टाइल

मेरा भोला है भंडारी’ सिंगर हंसराज रघुवंशी के रिसेप्शन में पहुंचे सलीम मर्चेंट, नई दुल्हन की सामने आई तस्वीरें

hansraj raghuwanshi wife

मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी के वेडिंग रिसेप्शन से प्यारी तस्वीरें सामने आ गई है। सिंगर ने 20 अक्टूबर को शादी रचा थी और अब रिसेप्शन हुआ है। जहां सिंगर सलीम मर्चेंट भी पहुंचे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं हंसराज रघुवंशी कोमल सकलानी की रिसेप्शन की तस्वीरें

सिंगर सलीम मर्चेंट ने हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी के साथ फोटो पोस्ट की। साथ ही उन्होंने कपल को ढेर सारी बधाई दी। सिंगर ने लिखा, ‘खूबसूरत जोड़े को ढेर सारी बधाई। बहुत ही खूबसूरत शाम थी। आप दोनों ऐसे ही हमेशा खुश रहे। इस मौके पर हमारा सॉन्ग ‘जय शंकर महाराज’ रिलीज हो गया है। गाना सुनना भूलना नहीं।’

अंकुश भारद्वाज भी रिसेप्शन में पहुंचे

वहीं हंसराज के रिसेप्शन में ‘इंडियन आइडल 10’ का हिस्सा रह चुके अंकुश भारद्वाज भी पहुंचे। उन्होंने कई तस्वीरें सिंगर के साथ शेयर की हैं। जहां उन्होंने भैया भाभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही तोहफे की फोटोज देखने को मिली है।वेडिंग रिसेप्शन में नई नवेली दुल्हन ने लहंगा या साड़ी पहनने के बजाय गाउन कैरी किया। दोनों ने ब्लैक आउटफिट कैरी किए। वहीं हंसराज रघुवंशी ने ब्लैक सूटबूट पहना। इसी के साथ फैंस कपल को शुभकामनाएं देने लगे।

Related posts

खगोलीय घटना:16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश; 6 महीने तक रहेगा दक्षिणायन, अब रातें लंबी और दिन छोटे होंगे

News Blast

कर्नाटक में हिजाब पर विवाद: अदालत की सुनवाई से पहले ही सरकार ने कॉलेजों में यूनिफॉर्म किया अनिवार्य

News Blast

दुर्गाअष्टमी 24 को; नवमी और विजयादशमी 25 अक्टूबर को, दशहरे पर रहेगा खरीदारी का अबूझ मुहूर्त

News Blast

टिप्पणी दें