June 3, 2023 : 7:00 AM
Breaking News
Other करीयर क्राइम खबरें खेल ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

आभूषणों में अच्छी डिमांड से सोने की कीमतों में सुधार जारी

वैवाहिक सीजन के साथ शादियों के मुहूर्त खूब होने से सराफा बाजार में अच्छी चहल-पहल बनी हुई है। गर्मी की वजह से ज्यादातर कारोबार शाम के समय देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतें लाइफ टाइम हाई पर चलने के कारण बाजार में अधिकतर व्यापार लाइटवेट गहनों में देखा जा रहा है। इसके अलावा कई ग्राहक ऐसे भी आ रहे है जो पुराने गहने देकर नए बनवा रहे हैं।

विदेशों में लगातार मजबूती के चलते इंदौर बाजार में सोने के दाम धीमी गति से रोजाना बढ़त लिए हुए हैं। मंगलवार को इंदौर में सोना कैडबरी 125 रुपये बढ़कर 62150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, कामेक्स पर सोना चार डालर और बढ़कर 2028 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। दूसरी ओर, चांदी में ग्राहकी कुछ कमजोर रहने से भाव में आंशिक गिरावट दर्ज की गई।

इंदौर में चांदी चौरसा आंशिक घटकर 74200 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि, चांदी में ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम नजर आ रही है, क्योंकि स्टाक अनुमान से काफी कम बताया जा रहा है। कामेक्स सोना ऊपर में 2028 तथा नीचे में 2018 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 25.64 व नीचे में 25.32 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

 

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 62150 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 63050 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 57750 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 62150 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 74200 रुपये, चांदी टंच 74300 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 77600 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 74225 रुपये पर बंद हुई थी।कैडबरी 62350 रुपये तथा सोना रवा 62250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74500 रुपये और चांदी टंच 74400 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

Related posts

सावधान: कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद टूथब्रश बदलना जरूरी, जानें विशेषज्ञ क्यों दे रहे ऐसी सलाह

Admin

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का PM ने किया उद्घाटन, कहा- जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है

News Blast

IND vs SL LIVE Score: मुश्किल में टीम इंडिया, 200 रन के अंदर आधी टीम लौटी पवेलियन

News Blast

टिप्पणी दें