April 30, 2024 : 8:07 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन

MP: अच्छी खबर! पटवारियों के 5 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, कैबिनेट ने दी मंजूरी

भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी पदों पर भर्ती का सिलसिला शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत पटवारियों से हो रही है. भोपाल में आज हुई कैबिनेट की बैठक में पटवारियों के पद भरने को मंजूरी दी गयी. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार ने इस बात का भी फैसला किया है कि नगरीय निकायों में 50 हजार की आबादी पर एक सेक्टर को मंजूरी दी जाए. मध्य प्रदेश में सरकारी पदों पर भर्ती की कवायद जारी है. शिवराज कैबिनेट ने आज 5204 पटवारियों की भर्ती को हरी झंडी दे दी. पहले चरण में 3000 पटवारियों की भर्ती होगी. शिवराज कैबिनेट में आज राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. राजस्व विभाग ने 5204 नए पदों को मंजूरी का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव पर 154 करोड 05 लाख का अतिरिक्त भार सरकार पर आ रहा था. वित्त विभाग के एतराज के बाद कैबिनेट ने 5000 पटवारियों के पद अगले 5 साल में भरने को मंजूरी दी. पहले चरण में 3000 पदों पर भर्ती की जाएगी. जल्द शुरू होगी भर्ती
फिलहाल प्रदेश में पटवारियों के प्रदेश में 19020 पद हैं. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार ने इस बात का भी फैसला किया है कि नगरीय निकायों में 50 हजार की आबादी पर एक सेक्टर को मंजूरी दी जाए. हर एक सेक्टर पर एक नगर सर्वेक्षक के पद पर नियुक्ति की जाएगी. नगर सर्वेक्षण पटवारियों पर बढ़ने वाला वर्क लोड कम करेंगे.
कैबिनेट में कई दूसरे अहम प्रस्तावों पर भी हरी झंडी दिखाई गई .

Related posts

ई-रिक्‍शा चालक के बेटे की मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन, पैसों की कमी की वजह से इंग्लैंड नहीं जा पा रहा था युवक

News Blast

विदेश व्यापार का रास्ता खुलेगा: मुक्त व्यापार के लिए फिर बातचीत करेंगे भारत-यूरोपियन यूनियन, दोनों पक्षों में 8 साल बाद होगी वार्ता

Admin

9वीं-12वीं तक के लिए यू-ट्यूब चैनल बना रहा माशिमं, ऑडियो- वीडियो के जरिए घर पर ही सभी सबजेक्ट की पढ़ाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स

News Blast

टिप्पणी दें