OMG: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक परिवार पर वज्रपात हुआ. यहां के ठाकुर परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस दिन घर से बहन की डोली उठनी है, उस दिन घर से भाई की अर्थी उठी. दरअसल, युवक पर मेहमानों को घर लाने की जिम्मेदारी थी. शुक्रवार शाम को वह अपने अन्य दो चचेरे भाइयों के साथ मेहमानों को लेने जा रहा था. इस बीच उसे रफ्तार में आती हुई पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि अन्य दो चचेरे भाई घायल हो गए. शनिवार दोपहर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस घर से शनिवार शाम को दुल्हन की डोली उठने वाली है, उससे पहले उसके भाई की अर्थी उठी. शुक्रवार शाम को युवक मेहमानों को लेने गया था. रास्ते में उसे पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो चचेरे भाई घायल हो गए. शनिवार दोपहर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.गौरतलब है कि राजगढ़ जिले के बड़बेली बिहार गांव में रहने वाले चांदसिंह सोलंकी की बेटी की शनिवार को शादी है. सप्ताहभर से घर में खुशियों के गीत गाए जा रहे थे. शादी के लिए आने वाले मेहमानों को घर तक लाने की जिम्मेदारी चांदसिंह के भतीजे राज सोलंकी के जिम्मे थी. शुक्रवार शाम वह अपने चचेरे भाइयों को लेकर गांव से पचोर के लिए निकला था. बोड़ा के नजदीक पचोर की तरफ से आ रही पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों सड़क पर गिर पड़े. टक्कर लगते ही पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी स्पीड बढ़ा दी और सड़क पर गिरे राज को कुचलते हुए निकल गया. हादसे में राज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाइक पर पीछे बैठा 17 साल का छगन सिंह और 16 साल का विजयराज घायल हो गए.पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराने के बाद राज का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. राज की मौत की खबर से बड़बेली गांव में मातम पसर गया. राज की मौत से परिजनों के साथ ही गांव के लोग गमगीन हो गए. उसकी अर्थी उठी और शमशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं शनिवार रात बहन की डोली उठेगी. परिजनों ने बताया कि राज के पिता की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी.