April 29, 2024 : 8:55 AM
Breaking News
Other

आम लोगों की जेब पर झटका, इस राज्य में टमाटर और पेट्रोल से ज्यादा सस्ती है शराब

पिछले कई दिनों से टमाटर की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। अग्रेंजी अखबार TOI की एक खबर के मुताबिक, प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस गोवा में सब्जियों और पेट्रोल से सस्ती बीयर मिल रही है। जहां बीयर 60 रुपये में बिक रहा है वहीं एक किलो टमाटर की कीमत 100 रुपये है। न केवल टमाटर बल्कि पेट्रोल की कीमतों में काफी इजाफा हो रखा है।गोवा में शराब की कीमतें काफी हद तक स्थिर है लेकिन सब्जियों की कीमतों ने इस राज्य में आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, गोवा में  750 मिली किंगफिशर या टुबॉर्ग की कीमत 85 रुपये प्रति बोतल है, टमाटर की कीमतों से कहीं ज्यादा कम। वहीं राज्य में  पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87 रुपये प्रति लीटर पर खुदरा बिक्री के साथ ईंधन की कीमतें भी उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि,गोवा में सबसे कम अल्कोहल टैक्स है, जिसके कारण वहां शराब सस्ती में मिलती है। इस राज्य में प्रतिदिन  150 टन सब्जियां हुबली और बेलगावी से आती है। इनकी मांग दिसंबर में और भी अधिक हो गई है क्योंकि दिसंबर ऐसा महीना है जहां टूरिस्ट भारी मात्रा में गोवा घूमने जाते है। सब्जी आपूर्तिकर्ताओं का कहना है कि कीमतों में पहले से गिरावट आई है और अगले कुछ दिनों में  इसके सामान्य होने की उम्मीद है।

Related posts

इंदौर में हज कराने के नाम पर ठगी, धूमधाम से विदाई लेकर उमरा करने निकले, विजा-टिकट लेकर भाग गया ठग

News Blast

जानिए कौन हैं लीना नायर जिन्हें फ्रांस की दिग्गज कंपनी Chanel ने बनाया CEO

News Blast

Budget 2022: देश में स्टार्टअप माहौल को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए बजट में क्या कुछ हुआ ऐलान

News Blast

टिप्पणी दें