April 26, 2024 : 6:33 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other खबरें राष्ट्रीय

Platform ticket price update news: रेलवे ने पूरे देश में घटाई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत, अब नहीं लगेंगे 50 रुपये

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार को प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket price News) की कीमतें वापस लेने का फैसला किया है. प्लेटफॉर्म टिकट में वृद्धि कोविड-19 महामारी (Covid 19) के दौरान की गई थी. गुरुवार को रेलवे ने कहा कि अब पहले की तरह प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये होगी. रेलवे ने यह फैसला मध्य रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें कम किए जाने के बाद लिया. कीमतें बढ़ाने के पीछे रेलवे ने तर्क दिया था कि इससे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.में ढील के तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस  (CSMT), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत (Platform tickets price ) घटा दी है. मध्य रेलवे की अधिसूचना के अनुसार ‘कोविड -19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी द्वारा CSMT , दादर, LTT , ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये से घटाकर से वापस 10 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.’

Related posts

डेबिट कार्ड और फोन चोरी कर बैंक खातों से पैसे निकालने वाले आरोपी गिरफ्तार

News Blast

सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित; इनमें दो प्रेग्‍नेंट और एक एचआईवी पॉजिटिव भी शामिल

News Blast

संदिग्ध हालात में करंट लगने से विवाहिता की मौत:लखनऊ जानकीपुरम की घटना, परिजनों ने करंट लगाकर हत्या करने का लगाया आरोप, पति ने कहा पोछा लगाते वक्त हुआ हादसा

News Blast

टिप्पणी दें