May 2, 2024 : 7:29 AM
Breaking News
Other

कृष्णा नागर ने टोक्यो में जीता गोल्ड, जयपुर में जश्न

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर के पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद जयपुर में जश्न का माहौल है. उनका घर जयपुर में ही है.

कृष्णा के पिता सुनील नागर ने बीबीसी से कहा, “कृष्णा ने कहा था इस बार गोल्ड ही लेकर आना है. उसकी मेहनत सफल हुई है. इस खुशी को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है.”

कृष्णा ने पैरालंपिक्स की तैयारी अपने घर से क़रीब 13 किलोमीटर दूर सवाई मानसिंह स्टेडियम में की.

कृष्णा नागर का घर

उनके कोच यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के दिन इससे बड़ी खुशी नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा, “कृष्णा को रोज़ सुबह तीन घंटे और शाम को तीन घंटे प्रैक्टिस कराई. मेहनत का परिणाम मिल गया. वह पहले भी कई नेशनल, एशियाड और विश्व प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है.”

कृष्णा की जीत पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत देशभर से लोगों ने बधाई दी है.

कृष्णा ने बैडमिंटन पुरुष एकल एसएच-6 कैटेगरी में हांगकांग के खिलाड़ी चू मान काई को करारी शिकस्त दी. उन्होंने हांगकांग के खिलाड़ी को 21-17, 16-21 और 21-17 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता.

Related posts

जापान में ओमिक्रॉन के डर से बूस्टर डोज लगना शुरू, जानें भारत की क्या है स्थिति

News Blast

MP: नवरात्रि पर अब ट्रेन मे भी मिलेगी स्पेशल फलाहारी थाली, ऐसे करें बुक, सफर में रहें बेफिक्र

News Blast

भारत के मुसलमानों में बहुविवाह को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ी

News Blast

टिप्पणी दें