May 4, 2024 : 8:16 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

OTP के लिए फोन भूल जाएं:गूगल के नए फीचर से PC में मिलेगा वन टाइम पासवर्ड, इसके लिए एंड्रॉयड फोन और डेस्कटॉप ब्राउजर एक ही अकाउंट से लॉगइन होने चाहिए

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों बैंकिंग, ऐप लॉगइन या दूसरे ऐप्स पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) जरूरी हो गया है। यानी बिना OTP की मदद से हम अगले स्टेप पर नहीं जा पाते। OTP हमेशा ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। ऐसे मौके पर आपका फोन पास नहीं होने पर OTP नहीं जान पाते हैं।

हालांकि, अब गूगल इसी मुश्किल को आसान बनाने पर काम कर रहा है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पर एक डेमो में दिखाया है कि कैसे OTP आपके पीसी पर ही मिल जाएगा।

एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए होगा
गूगल का यह नया फीचर एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए होगा। गूगल, वेब OTP फीचर के API पर काम कर रहा है। गूगल का का यह फीचर वेबसाइट्स को SMS से प्रोग्रामेटिक रूप से OTP लेगा। ऐप्स को स्विच किए बिना ही एक टैप पर ऑटोमैटिक फॉर्म भर देगा।

गूगल क्रोम प्लेटफॉर्म पर काम करेगा ये फीचर
गूगल क्रोम वेब ब्राउजर यूजर्स के फोन पर मिले कोड को अपने आप डिटेक्ट कर पढ़ेगा और एंटर कर देगा। शर्त यह है कि यूजर्स के पास एक एंड्रॉयड फोन और डेस्कटॉप ब्राउजर पर एक ही गूगल अकाउंट में रजिस्टर हो।

यूजर्स डेमो ले सकते हैं
साथ ही वे जिस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह वेब OTP टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती हो। यह सर्विस अभी क्रोम वेब इंजन पर ही है, यही वजह है कि यह एपल डिवाइस का सपोर्ट नहीं करते हैं। एंड्रॉयड फोन यूजर्स पहले से ही बीटा पेज पर इस सर्विस का डेमो ले सकते हैं।

इस फीचर का फायदा लेने के लिए जरूरी चीजें

  • एक डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर जो Windows, Mac, Linux या Chrome OS ऑपेरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हो।
  • डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस में भी क्रोम का अपडेटेड वर्जन हो।
  • आपको डेस्कटॉप क्रोम और मोबाइल क्रोम दोनों पर एक ही गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा। सिंक्रनाइजेशन को एक्टिव करने की जरूरत नहीं होगी।
  • एंड्रॉइड डिवाइस पर क्रोम 93 डिफॉल्ट ब्राउजर होना चाहिए।
  • क्रोम 93 एंड्रॉइड डिवाइस पर बैकग्राउंड या फोरग्राउंड पर चलना चाहिए।

फीचर्स के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

  1. डेस्कटॉप पर क्रोम सर्चिंग सेक्शन में https://web-otp-demo.glitch.me/ सर्च करें।
  2. इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।
  3. एंड्रॉयड डिवाइस पर दिखाया टेक्स्ट मैसेज दूसरे फोन पर भेंजे।
  4. एंड्रॉयड डिवाइस पर मैसेज मिलने के बाद फोन नंबर वैरिफाई करने के लिए कहा जाएगा, जिसे अप्रूव करके आगे बढ़ सकते हैं।
  5. डेस्कटॉप पर एंड्रॉयड डिवाइस से वैरिफिकेशन कोड ऑटोमेटिक फॉर्म में जाएगा।
खबरें और भी हैं…

Related posts

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बढ़ेंगी कीमतें:कंपनी का कहना ट्रैक्टर के पार्ट्स लगातार महंगे हो रहे, 1 जुलाई से नई कीमतें होंगी लागू

News Blast

क्या मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाने पर आप कहीं भी चार्ज करते हैं? अगर ऐसा करते हैं तो हो जाएं सावधान

News Blast

ट्रिटमेंट के दौरान कैमिकल से कर्नल की पत्नी के बाल जले, सलून संचालक-मैनेजर सहित तीन पर केस

News Blast

टिप्पणी दें