April 23, 2024 : 8:52 PM
Breaking News
खेल

टोक्यो ओलिंपिक में टूटे 22 वर्ल्ड रिकॉर्ड:7 वर्ल्ड रिकॉर्ड साइक्लिंग में टूटे, एम्मा मैक्यिोन को सबसे ज्यादा 7 मेडल; 1996 से अमेरिका छठी बार नंबर-1

  • Hindi News
  • Sports
  • Tokyo olympics
  • Tokyo Olympics Facts 7 World Records Broken In Cycling Emma McKeon Has The Most 7 Medals America No 1 For The Sixth Time Since 1996

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोनाकाल में हुए टोक्यो ओलिंपिक में दुनियाभर के करीब 11 हजार एथलीटों ने अपना हुनर दिखाया। कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने मेडल जीतकर अपने देश का मान बढ़ाया, जबकि कुछ एथलीट्स के हाथ निराशा लगी। 17 दिनों तक फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले, साथ ही कई नए रिकॉर्ड्स को बनते और टूटते भी देखा गया। टोक्यो 2020 में अलग-अलग खेलों के कुल 22 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे। अमेरिका पिछले सात ओलिंपिक खेलों में छठी बार टॉप पर रहा। ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैक्यिोन सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली एथलीट रहीं। वहीं, सबसे ज्यादा पांच गोल्ड अमेरिकी तैराक कैलब ड्रेसल ने अपने नाम किए।

साइक्लिंग में टूटे सबसे ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टोक्यो ओलिंपिक में इस बार कुल 22 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे। 7 रिकॉर्ड ट्रैक साइक्लिंग में, 6 स्विमिंग में, 4 वेटलिफ्टिंग में, 3 एथलेटिक्स, 1 शूटिंग और 1 स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में टूटे। रियो ओलिंपिक की तुलना में इस बार 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड कम टूटे। रियो में 27 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे थे।

एम्मा मैक्यिोन को सबसे ज्यादा 7 मेडल
टोक्यो ओलिंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैक्यिोन ने करके दिखाया। उन्होंने कुल 7 पदक अपने नाम किए, जिसमें 4 गोल्ड और 3 कांस्य शामिल है। 7 पदकों में से चार टीम स्पर्धा और तीन व्यक्तिगत पदक शामिल रहे।

1996 से अमेरिका छठी बार नंबर-1
1996 के बाद से यह छठा ऐसा मौका रहा जब अमेरिका पदक तालिका में नंबर-1 रहा हो। 1996, 2000 और 2004 में अमेरिका पहले स्थान पर रहा था, जबकि 2008 के ओलिंपिक खेलों में अमेरिका ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया था। उसके बाद 2012 और 2016 में अमेरिका ने फिर से पहले पायदान पर वापसी की और 2020 में भी इस सिलसिले को बरकरार रखा।

कास्टर्न वॉरहोम ने रचा इतिहास
नॉर्वे के कास्टर्न वॉरहोम ने 400 मीटर हर्डल्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया। वॉरहोम ने सिर्फ 45.95 सेकेंड में 400 मीटर हर्डल्स रेस पूरी की और नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इतना ही नहीं वॉरहोम पहले ऐसे धावक बने जिन्होंने 400 मीटर हर्डल्स रेस को 46 सेकेंड से कम के समय में पूरा किया हो।

जापान का तीसरा बेस्ट परफॉर्मेंस
जापान कुल 58 मेडल के साथ तीसरे पायदान पर रहा। जो जापान का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन भी है। इससे पहले टोक्यो 1964 और मैक्सिको 1968 में भी जापान ने कुल 58 पदक जीते थे। 2012 के रियो ओलिंपिक में ग्रेट ब्रिटेन में दूसरे स्थान पर रहा था और 2012 के लंदन ओलिंपिक में तीसरे पायदान पर। इस बार चौथे स्थान पर रहा, जो रियो के बाद अपने घर से बाहर खेलते हुए ओलिंपिक में ब्रिटेन का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।

इटली के लिए रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शुरुआती 6 टॉप टीमों को छोड़ दिया जाए तो (40) पदक जीतने वाली इटली का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। इटली के साथ-साथ नीदरलैंड (36 मेडल), न्यूजीलैंड (20 मेडल) और ब्राजील (21 मेडल) के लिए भी यह बढ़िया प्रदर्शन रहा।

एकीकरण के बाद पहली बार जर्मनी टॉप-6 में नहीं
1990 के बाद हुए ईस्ट और वेस्ट जर्मनी के एकीकरण के बाद ये पहला ऐसा मौका रहा जब जर्मनी टॉप 6 में अपना स्थान नहीं बना सका। इससे पहले 1956 में हुए मेलबर्न ओलिंपिक में जर्मनी टॉप 6 में जगह बनाने में नाकाम रहा था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

चेतेश्वर पुजारा बोले- मैनें लॉकडाउन से सीखा कि भागदौड़ भरी जिंदगी से परिवार के लिए वक्त निकालना जरूरी

News Blast

राजस्थान के जोफ्रा आर्चर की रफ्तार से परेशान हुई केकेआर; जोफ्रा ने शुरुआती 3 ओवर में महज 4 रन देकर गिल-कार्तिक के विकेट लिए

News Blast

60 फीसदी फैन्स का अब भी मानना इस साल लीग होगी; 13 फीसदी का कहना खाली स्टेडियम में मैच हों

News Blast

टिप्पणी दें