May 3, 2024 : 8:55 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Tips: Third Party Apps के जरिए हैकर्स बनाते हैं अपना शिकार, ऐसे करें बचाव

अगर आप चाहते हैं आपका स्मार्टफोन हैकर्स का शिकार नहीं बनें तो अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. इसके लिए आपको ने गूगल अकाउंट से सभी थर्ड पार्टी ऐप्स का एक्सेस रिमूव करना होगा. अक्सर हैकर्स थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स को निशाना बनाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने गूगल अकाउंट से थर्ड पार्टी ऐप्स को रिमूव कर सकते हैं.

ऐसे Third Party Apps का एक्सेस करें रिमूव

Third Party App का एक्सेस रिमूव करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Google App ओपन करें.
याद रहे गूगल ऐप ओपन करना है गूगल क्रॉम नहीं
अब Google Account के आइकन पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद Manage your Google Account पर क्लिक करें.
अब यहां आपको कई स्लाइड्स मिलेंगी. इनमें से आपको Security पर क्लिक करना है.
यहां आपको Manage third party apps Access का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
अब आपके सामने सभी ऐप्स आ जाएंगे जिनमें आपने थर्ड पार्टी का एक्सेस दे रखा है.
इन ऐप्स पर क्लिक करके आप Remove Access पर क्लिक कर एक्सेस को बंद कर सकते हैं.

कौनसा ऐप कितना स्पेस कर रहा है यूज ऐसे लगाएं पता

सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
सेटिंग में जाकर स्टोरेज/मेमोरी पर क्लिक करना होगा.
स्टोरेज लिस्ट में आप देख सकेंगे की कौन-सा कंटेंट फोन के स्पेस की सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत कर रहा है।
इस लिस्ट में इंटरनल मेमोरी की खपत की दिखाई देगी.
इसके बाद मेमोरी पर क्लिक करें.
अब Memory used by apps पर क्लिक करें.
यह लिस्ट आपको रैम की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में एप यूसेज दिखाएगी.
इससे आप पता कर लेंगे कि कौन-सा मोबाइल ऐप रैम का कितना इस्तेमाल कर रहा है.

ये भी पढ़ें

Tips: लैपटॉप और डेस्कटॉप पर यूज करना चाहते हैं Google Meet तो ये है इसका प्रोसेस

Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे बनाएं स्मार्ट टीवी रिमोट, जानें ये सिंपल प्रोसेस

Related posts

एपल 34,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनीफिट दे रही, HDFC ग्राहकों को 6000 रुपए तक का कैशबैक

News Blast

समधी पहनते हैं साड़ी, महिलाएं सुनाती हैं गालियां, कभी नहीं देखी होगी ऐसी विदाई

News Blast

पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट, विभाग ने जारी किया आदेश, इस तरह मिलेगा पेंशन-फैमिली पेंशन का लाभ

News Blast

टिप्पणी दें