April 26, 2024 : 7:03 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्वालियर को रास आ रही हवाई यात्रा: शहर से उड़ने वाली फ्लाइट्स में 70 से 80 प्रतिशत सीट हो रहीं फुल, सबसे ज्यादा डिमांड ग्वालियर-बेंगलुरू फ्लाइट की

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpGwaliorIn The Flights Flying From The City, 70 To 80 Percent Seats Are Getting Full, The Highest Demand Is For Gwalior Bangalore Flight

ग्वालियर2 मिनट पहले

कॉपी लिंकफाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

सात शहरों के लिए अभी चल रही हैं फ्लाट्स

ग्वालियर के लोगों को हवाई सफर अब रास आने लगा है। यही कारण है कि कुछ दिन पहले शुरू हुई फ्लाइट्स में 70 से 80 प्रतिशत तक सीटें फुल हो रही हैं। अभी 7 शहरों से एयर कनेक्टिविटी है। इस तरह का रिस्पॉस रहा तो आने वाले समय में ग्वालियर अन्य शहरों से भी हवाई मार्ग से जुड़ सकेगा। सबसे ज्यादा डिमांड ग्वालियर-बेंगलुरू फ्लाइट की है।

इस फ्लाइट में 85 से 90 फीसदी तक सीट बुक हो रही है, क्योंकि ग्वालियर से बेंगलुरू का सफर ट्रेन से ढाई से 3 दिन का होता है। ऐसे में फ्लाइटस से काफी समय बचता है। अंचल के काफी लोग पढ़ाई और जॉब के लिए बेंगलुरू आते और जाते रहते हैं। यही रिस्पोंस अब पुणे की फ्लाइट्स को भी मिलने लगा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर नितिन कुमार ने भी अच्छा रिस्पोंस मिलने की बात कही है।

एक दिन में 479 यात्री आए और गए

हवाई सेवा ग्वालियर के लोगों को इस तरह रास आ रही है कि गुरुवार को ग्वालियर में 479 यात्री फ्लाइटस से आए और गए। इसमें देश के अन्य 7 शहरों से ग्वालियर में 216 यात्री आए जबकि 263 यात्री ग्वालियर से रवाना हुए। सबसे अधिक यात्री बेंगलुरु से ग्वालियर आ और जा रहे हैं। इसी दिन बेंगलुरु से 55 यात्री आए जबकि 72 यात्री ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए।

30 से 32 घंटे बच रहे, इसलिए डिमांड ज्यादा

ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए प्रतिदिन ग्वालियर से फ्लाइट है। इसी फ्लाइट की डिमांड सबसे ज्यादा है, क्योंकि ग्वालियर से बेंगलुरु की दूरी 1960 किलोमीटर है। ट्रेन से यह दूरी तय करने में 35 से 36 घंटे का समय लगता है, जबकि यही दूरी फ्लाइट से सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में पूरी हो रही है। ऐसे में लंबे और थकान भरे सफर से बचने के लिए हवाई यात्रा को रिस्पॉस भी मिल रहा है।

इन शहरों के लिए चल रही फ्लाइटस

ग्वालियर से बेंगलुरुग्वालियर से पुणेग्वालियर से मुम्बई लिए फ्लाइट हैग्वालियर से हैदराबादग्वालियर से अहमदाबादग्वालियर से कलकत्ताग्वालियर से जम्मू के लिए भी हवाई सेवा

ट्रेनों में कम हुए बेंगलुरु, पुणे के यात्री

ग्वालियर में पुणे और मुम्बई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान है। बीते 10 दिन में फ्लाइट को अच्छा रिस्पॉस मिला है। यही कारण है कि ग्वालियर से बेंगलुरू और पुणे के लिए जाने वाली ट्रेनों में 15 से 20 प्रतिशत सीट बुकिंग में कमी आई है, क्योंकि अब समय बचाने के लिए यात्री फ्लाइट का उपयोग कर रहे हैं।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

दलितों पर अत्याचार से आक्रोश, अभा बलाई महासंघ ने दिया ज्ञापन

News Blast

समय के साथ बदला ठगी का ट्रेंड:ठग अब ATM, कैश डिपोजिट मशीन से छेड़छाड़ कर निकाल रहे हैं कैश, तरीका ऐसा कि बैंक को भी नहीं चलता पता

News Blast

जुलाई से कोविड -19 की बिजली बिल में राहत नहीं, ज्यादा आएगा बिल

News Blast

टिप्पणी दें