May 8, 2024 : 1:05 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Portable Wireless Speaker खरीदते वक्त इन 6 बातों पर दें ध्यान, फायदे में रहेंगे

Portable Wireless Speaker: मोबाइल और लैपटॉप के साथ ही आज के दौर में स्पीकर भी अप्रगेड हो रहे हैं.  पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर की डिमांड बढ़ती जा रही है. अगर आपका नया पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर खरीदने का प्लान है तो आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए. आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो कि एक अच्छा पोर्टेबल स्पीकर खरीदने में आपकी मदद करेंगीं.

वॉयस असिस्टेंट

  • इस फीचर की मदद से आप अपने डिवाइस को आवाज से कमांड कर सकते हैं.

वजन और साइज

  • डिवाइस का वजन ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसकी वजह से आप स्पीकर को आसानी से नहीं ले जा सकते हैं.
  • स्पीकर के साइज से जितना छोटा और स्लीम उसे कैरी करना उतना ही आसान होगा.

बैटरी

  • ब्लूटूथ स्पीकर में बैटरी मजबूत होनी चाहिए.
  • अगर बैटरी कमजोरी होगी तो आपका ज्यादातर समय उसे चार्ज करने में ही चला जाएगा.
  • वायरसेल स्पीकर खरीदते वक्त देख लें कि स्पीकर में कितने mAh की बैटरी दी गई है.

साउंड आउटपुट

  • वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर में रेडिएटर और ड्यूल ड्राइवर जैसे फीचर्स होने चाहिए. 
  • रेडिएटर स्पीकर के बेस रिस्पॉन्स को बढ़ाता है.
  • ड्यूल ड्राइवर स्पीकर में पावरफुल साउंड जनरेट करने में मदद करता है.
  • स्पीकर की आउटपुट पावर और फ्रिक्वेंसी का भी पता लगा लगाएं.

कनेक्टिविटी

  • वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर में वायर कनेक्ट का ऑप्शन होना चाहिए. दरअसल 3.5mm ऑक्जलरी इनपुट की मदद से आप उन डिवाइस को भी स्पीकर्स से कनेक्ट कर सकते हैं जिनमें आपको वायरलेस फीचर नहीं मिलता है.
  • ब्लूटूथ 5 या इससे ऊपर के वर्जन में बिल्ट इन माइक फीचर भी मिलता है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी इनकमिंग कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं.

वाटर रेजिस्टेंट

  • आपका स्पीकर वाटर रेजिस्टेंट क्वालिटी वाला होना चाहिए.
  • हालांकि आज कल ज्यादातर ब्लूटूथ स्पीकर वाटर रेजिस्टेंट क्वालिटी के साथ आ रहे हैं।
  • इन स्पीकर्स का इस्तेमाल आप स्विमिंग पूल में भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Netflix Gaming Service: वीडियो गेमिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में नेटफ्लिक्स, सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री होगी एप

Redmi Note 10T 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन, कई शानदार फीचर से है लैस

Related posts

WhatsApp Group Chat Leaked On Google, Controversy Over Privacy Policy

Admin

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ई-स्कूटर प्लांट लगाना चाहती है ओला, तलाश कर रही है 100 एकड़ जमीन

News Blast

Best Power Extension Board For Work From Home Use Check Price

Admin

टिप्पणी दें