May 3, 2024 : 2:38 PM
Breaking News
बिज़नेस

Q1 रिजल्ट जारी:बजाज फिनसर्व का मुनाफा जून तिमाही में 46% घटकर 833 करोड़ रुपए रहा, लेकिन महामारी के चलते लाइफ इंश्योरेंस मं मजबूत ग्रोथ

  • Hindi News
  • Business
  • Bajaj Finserv Q1 Results Update | Bajaj Finserv Net Profit Declined 46 Percent In Q1

मुंबई33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फिनसर्व ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून 2021 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 833 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1215 करोड़ रुपए रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का 46% मुनाफा घटा है।

कंपनी की टोटल इनकम भी 14,192 करोड़ रुपए से घटकर 13,949 करोड़ रुपए हो गई है।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि महामारी के मुश्किल दौर में हमारा फोकस रिस्क मैनेज करने पर है। साथ में ग्रोथ पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी की आय 6615 करोड़ रुपए से बढ़कर 6937 करोड़ रुपए हो गया है। लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस ने जून तिमाही में जगह-जगह सख्त लॉकडाउन के बावजूद मजबूत हुआ है। इस दौरान नए बिजनेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 75% ग्रोथ दर्ज की गई। साथ में प्रीमियम रिन्युवल भी 27% बढ़ी है।

सेगमेंट वाइज बात करें तो बजाज फिनसर्व को जनरल इश्योरेंस बिजनेस से 362 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जो सालभर 395 करोड़ रुपए रही थी। इसी तरह लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस का प्रॉफिट भी 130 करोड़ रुपए से घटकर 84 करोड़ रुपए का रहा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

156 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 23.57 लाख के पार; भारत को छोड़कर चीन-जापान-कोरिया समेत कई प्रमुख बाजारों में गिरावट

News Blast

वोडाफोन आइडिया की आर्थिक दिक्कत:23 हजार करोड़ जुटाने के लिए फिर एक्टिव, पहली तिमाही में 6,600 करोड का घाटा होने का अनुमान

News Blast

देश के 8 सबसे प्रमुख उद्योगों का उत्पादन जून में 15% गिरा, सीमेंट उद्योग में सबसे ज्यादा 33.8% गिरावट

News Blast

टिप्पणी दें