May 25, 2024 : 8:43 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

आज का जीवन मंत्र:बड़े-बूढ़ों के आशीर्वाद से बढ़ता है हमारा आत्मविश्वास और मिलती है सफलता

एक दिन पहलेलेखक: पं. विजयशंकर मेहता

  • कॉपी लिंक

कहानी – रामायण में सभी वानर चिंतित बैठे हुए थे। संपाति नाम के गिद्ध ने वानरों को बता दिया था कि सीता जी लंका में ही हैं। समुद्र किनारे जिस जगह वानर बैठे थे, वहां से लंका की दूरी करीब सौ योजन थी। अब वानरों के सामने समस्या थी कि सीता जी की खबर लेने लंका कौन जाएगा?

हनुमान जी चुपचाप बैठे थे। राम जी की सेना में सबसे बूढ़े जामवंत ने हनुमान जी को प्रेरित किया और कहा, ‘आपका तो जन्म ही रामकाज के लिए हुआ है, आप चुपचाप क्यों बैठे हैं? चलो, लंका जाने के लिए तैयार हो जाओ।’

ये बातें सुनकर हनुमान जी लंका जाने के लिए तैयार हो गए। जब हनुमान जी को उड़ना था तो उन्होंने जामवंत से पूछा, ‘आप मुझे सलाह दीजिए कि मुझे लंका जाकर क्या करना है?’

जामवंत की सलाह को हनुमान जी ने बहुत ध्यान से सुना, जामवंत को प्रणाम करके अन्य सभी वानरों को नमन किया। इसके बाद हनुमान जी अपने जीवन के सबसे बड़े अभियान पर निकल पड़े।

सीख – इस पूरे घटनाक्रम में हनुमान जी ने हमें सीख दी है कि जीवन में जब भी कोई बड़ा काम करने जाना हो तो अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के बड़े लोगों का आशीर्वाद जरूर लें। हो सकता है कि बड़े लोगों के पास हमसे ज्यादा अनुभव न हो, हमारे पास उनसे ज्यादा योग्यता हो, लेकिन उनका आशीर्वाद हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है और हम मुश्किल काम भी कर पाते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

अंक 1 वाले लोगों को अगस्त में अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी, नुकसान होने के योग हैं, अंक 2 वाले लोग क्रोध न करें, अंक 3 वालों के मिल सकता है लाभ

News Blast

हवा से कोरोना का संक्रमण फैलता है या नहीं, इसकी समीक्षा कर रहे हैं; 239 वैज्ञानिकों के पत्र पर डब्ल्यूएचओ का जवाब

News Blast

मांसपेशियों और पीठ का दर्द दूर करने के लिए करें ताड़ासन, यह बॉडी पॉश्चर सुधारता है और वजन घटाने में मदद करता है

News Blast

टिप्पणी दें