May 3, 2024 : 1:54 PM
Breaking News
राज्य

PM Modi Varanasi Visit Live: थोड़ी देर में वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, काशी को देंगे 1475 करोड़ की सौगात

विज्ञापन

10:39 AM, 15-Jul-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। 

10:35 AM, 15-Jul-2021

सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एयरपोर्ट पर पहुंचीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर मे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी में मौजूद रहेंगे। सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं। 

10:23 AM, 15-Jul-2021

सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का जताया आभार, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे पीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी को परियोजनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वैसल्स और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री-लेन फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। ये टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के साथ ही ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
 

10:16 AM, 15-Jul-2021

लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं

86 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष, 62.89 करोड़ रुपये का राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में 50 शैया, महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन, 29.63 करोड़ रुपये का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफ थेल्मोलॉजी, 62.04 करोड़ रुपये का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण, 50.17 करोड़ रुपये का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी, 20.25 करोड़ रुपये से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम, चार पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर सूचना पट्ट, 14.21 करोड़ रुपये से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास, 21.17 करोड़ रुपये से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य परियोजनाएं हैं।
 

10:09 AM, 15-Jul-2021

राज्यपाल और सीएम करेंगे पीएम की अगवानी

पीएम सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी में मौजूद रहेंगे। हेलीकॉप्टर से वे बीएचयू जाएंगे और वहां केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग उनका स्वागत करेेंगे। मुख्यमंत्री पीएम के साथ सभी कार्यक्रम में साथ रहेंगे।

10:06 AM, 15-Jul-2021

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

10.25 बजे  बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का आगमन 
10.35 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू के लिए उड़ान
10.55 बजे  बीएचयू हेलीपैड पर आगमन 
11.05 बजे  आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड के मंच पर आगमन 
12.20 बजे  एडीवी ग्राउंड से बीएचयू एमसीएच विंग के लिए प्रस्थान
12.30 बजे  एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का उदघाटन और निरीक्षण, संवाद
1.35 बजे   बीएचयू एमसीएच विंग से बीएचयू हेलीपैड पर आगमन
1.45 बजे  बीएचयू हेलीपैड से संस्कृत विवि हेलीपैड के लिए उड़ान
1.55 बजे: संस्कृत विवि हेलीपैड पर आगमन और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्थान।
2.10 बजे  रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर पीएम का आगमन 
 

09:59 AM, 15-Jul-2021

बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा

पीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने से पहले बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समीक्षा के लिए वाराणसी पहुंच गए थे। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बीएचयू, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ ही शहर में जगह-जगह सजावट की गई है।

09:49 AM, 15-Jul-2021

वाराणसी में पांच घंटे का समय बिताएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब पांच घंटे का समय वाराणसी में बिताएंगे। इस दौरान जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर सहित कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम पांच घंटे के काशी प्रवास में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही दो अलग-अलग संवाद में भी शामिल होंगे।

09:38 AM, 15-Jul-2021

पीएम का काशी आगमन: वाराणसी पहुंचे मोदी, काशी को देंगे 1475 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज 1475 करोड़ की सौगात लोगों को देंगे। इसमें स्वास्थ्य, विकास, जल निगम, ऊर्जा, सिंचाई आदि की परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर सहित कई परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। पीएम पांच घंटे के काशी प्रवास में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही दो अलग-अलग संवाद में भी शामिल होंगे।

Related posts

2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीका कोवैक्सीन सुरक्षित, भारत बायोटेक का दावा

News Blast

जम्मू-कश्मीर : अभी भी लागू है अनुच्छेद-370! तो फिर हटाया क्या था? कैसे अलग है अनुच्छेद-371 से? यहां समझें

News Blast

बदलाव: अब हफ्ते में सातों दिन काम करेगा शिक्षा मंत्रालय, शनिवार और रविवार को भी नहीं होगी छुट्टी

News Blast

टिप्पणी दें