May 11, 2024 : 9:25 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

भाजपा विधायक राजेश नागर बोले:ग्रेटर फरीदाबाद की हाईराइज बिल्डिंगों के लिए फायर टेंडर मशीनें जल्द आएंगी, बिजली सब स्टेशन भी जल्द शुरू होगा

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • Fire Tender Machines Will Come Soon For The High Rise Buildings Of Greater Faridabad, Electricity Substation Will Also Start Soon

फरीदाबादएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद। सेक्टर-82 की प्राणायाम सोसाइटी में पौधरोपण किया गया। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद। सेक्टर-82 की प्राणायाम सोसाइटी में पौधरोपण किया गया।

तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र को ग्रेटर फरीदाबाद नाम देने के बाद यहां पर हाईराइज बिल्डिंग के लिए फायर टेंडर मशीनें जल्द आने वाली हैं। इसके अलावा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए यहां बिजली सब स्टेशन लगभग बनकर तैयार है। इसके शुरू होने के बाद बिजली की कमी नहीं रहेगी। विधायक रविवार को सेक्टर-82 की प्राणायाम सोसाइटी में आयोजित पौधरोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया।

उन्होंने कहा पौधों का महत्व हालांकि सभी जानते हैं लेकिन कोविड काल में इन पौधों का और अधिक महत्व बढ़ गया है। लोगों को पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन के महत्व का पता चल गया है। विधायक ने कहा प्राणायाम की ओर से करीब 5000 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत छायादार पौधों के साथ-साथ फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। आज हमें इन्हें पालने में थोड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन बाद में ये अनंत काल तक हमें लाभ देंगे। प्राणायाम आरडब्ल्यू ने रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेटर और रोटरी क्लब फरीदाबाद रॉयल्स के सहयोग से 1800 पौधे लगाए।

इस अभियान के तहत यहां कुल 5000 पौधे लगाए जाएंगे। जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनमें आम, पीपल, नीम, जामुन, अमरूद, फाइकस, अशोका आदि शामिल हैं। इस मौके पर भाजपा नेता सुधीर नागर, प्राणायाम आरडब्ल्यूए के प्रधान साहिल कुमार, सचिव योगेश मान, कोषाध्यक्ष अमित चंद्रा, वरिष्ठ उपप्रधान नितिन अरोड़ा, अंजना सिंह, हेमलता भारद्वाज, हितेश साहनी, विपिन नागपाल, विजय भारद्वाज, विजय सिंह, रोटरी गवर्नर अनूप जिंदल, पवन अग्रवाल, रोटेरियन नरेश मलिक, रोटेरियन विजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा- गुजरात से ट्रेनें मत भेजो, हमारे यहां भी संक्रमण बढ़ जाएगा

News Blast

अक्षीय रेखा के बदलाव के कारण सप्ताह के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश के आसार

News Blast

एक दिन में 18256 मरीज बढ़े, अब तक 5.85 लाख केस; इस साल मुंबई में लालबाग के राजा की स्थापना नहीं होगी, 11 दिन ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा

News Blast

टिप्पणी दें