May 17, 2024 : 9:52 AM
Breaking News
राज्य

पश्चिम बंगाल: ममता का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र ने हमें 60 हजार करोड़ रुपये से वंचित रखा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: संजीव कुमार झा Updated Wed, 07 Jul 2021 05:25 PM IST

सार

ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्रीय बजट 2020-21 में बंगाल के लिए केंद्रीय करों का हस्तांतरण 58,962.55 करोड़ रुपये था लेकिन हमें 44,737.1 करोड़ रुपये ही प्राप्त हआ। यानी हमें 14,225.54 करोड़ रुपये कम कर के दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी – फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्रीय बजट 2020-21 में बंगाल के लिए केंद्रीय करों का हस्तांतरण 58,962.55 करोड़ रुपये था लेकिन हमें 44,737.1 करोड़ रुपये ही प्राप्त हआ। यानी हमें 14,225.54 करोड़ रुपये कम कर के दिए गए हैं।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि इसी तरह, 2019-20 में राज्य को 11,000 करोड़ रुपये की हस्तांतरण राशि नहीं मिली। हमारा पैसा हमें नहीं दिया गया है। केंद्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में हमें केंद्र से 33,314 करोड़ रुपये की बकाया राशि प्राप्त होनी है। यानी राज्य को लगभग 60,000 करोड़ रुपये से वंचित किया गया है।

पेट्रोल की कीमतों को लेकर भी बोला हमला
ममता ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। केंद्र ने लोगों से पेट्रोल, डीजल से 3.71 लाख करोड़ रुपये कमाए। क्या आपको नहीं लगता कि नरेंद्र मोदी आम लोगों की जेब काट रहे हैं और अपनी जेब भर रहे हैं? ममता ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना टीकों पर खर्च करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये रखे थे। जब दूसरी लहर आई तो सरकार ने धीरे-धीरे धन आवंटित किया। मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक बार में क्यों नहीं? हमने 3 करोड़ मांगे लेकिन हमें 6 महीने में 2 करोड़ रुपये दिए। सरकार भाजपा शासित राज्यों को अधिक पैसा देती है और विपक्षी राज्यों में कम देती है।

Related posts

यूपीएससी : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा-1 का परिणाम घोषित, यहां देखें

News Blast

Airports in India set for mammoth coronavirus screening exercise

Admin

Mann Ki Baat: टोक्यो ओलंपिक, मिल्खा सिंह और कोरोना टीकाकरण, पढ़ें पीएम मोदी ने देशवासियों से क्या-क्या कहा

News Blast

टिप्पणी दें