May 17, 2024 : 10:14 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Samsung Galaxy F22: आज भारत में एंट्री करेगा ये धांसू फोन, 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ इतनी होगी कीमत

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung आज भारत में अपना धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 लॉन्च करने जा रही है. ये फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है. इसका खुलासा नहीं किया गया है कि इसके लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी या नहीं. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं. 

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. साथ ही ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

ऐसा हो सकता है कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy F22 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है.

बैटरी और कीमत
पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. सैमसंग इस फोन को 15 हजार रुपये के आस-पास की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें

पिछले साल महंगे लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, चेक करें पूरी लिस्ट

स्मार्टफोन के अलावा PC और Mac पर भी खेल सकते हैं Battlegrounds Mobile India, बस करना होगा ये काम

Related posts

कार खरीदने का मौका: त्योहार पर होंडा दे रही है 38 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, 30 अप्रैल तक कर सकते हैं खरीदारी

Admin

WhatsApp Will Bring Back A New Privacy Policy Will Be Able To Review Updates Over Chats

Admin

गूगल पिक्सल 4a स्मार्टफोन लॉन्च, फिलहाल कंपनी दे रही है 2 हजार रुपए का डिस्काउंट, जानिए कीमत-ऑफर और सेल डेट

News Blast

टिप्पणी दें