May 17, 2024 : 3:53 AM
Breaking News
बिज़नेस

7 जुलाई से खुलेंगे 2 IPO:क्लीन साइंस का भाव 880 से 900 रुपए , जी.आर इंफ्रा 828 से 837 रुपए पर आएगा

  • Hindi News
  • Business
  • ; IPO Calendar For July 2021 In India; New Upcoming IPO 2021 | Clean Science, GR Infra Launch Issue And Price Band Latest Infromation

मुंबई3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • क्लीन साइंस का भाव ग्रे मार्केट में 1300 रुपए के ऊपर चल रहा है
  • इसमें से 35% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है

पुणे की क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और जी.आर. इंफ्रा कंपनी का IPO 7 जुलाई को खुलेगा और 9 को बंद होगा। क्लीन साइंस ने 880 से 900 रुपए का भाव तय किया है। यह कंपनी मुख्य रूप से स्पेशियालिटी केमिकल को बनाती है।

जी.आर इंफ्रा का भी इश्यू 7 से

7 जुलाई को ही जी.आर इंफ्रा का इश्यू खुलेगा और 9 को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 828 से 837 रुपए रखा गया है। यह कंपनी इंफ्रा प्रोजेक्ट में काम करती है। यह कंपनी 963 करोड़ रुपए बाजार से जुटाएगी। यह इँफ्रा प्रोजेक्ट में काम करती है। दूसरी ओर क्लीन साइंस कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में अच्छी मांग है। ग्रे मार्केट का मतलब बिना लिस्टिंग वाले शेयरों को अनऑफिशियल तरीके से खरीदने और बेचने से होता है।

ग्रे मार्केट में 50% ज्यादा भाव

ग्रे मार्केट में इस शेयर का भाव 1300 से 1400 रुपए चल रहा है। यानी IPO के भाव से करीबन 50% ज्यादा भाव पर कारोबार कर रहा है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि कंपनी के IPO को अच्छा रिस्पांस मिलेगा और लिस्टिंग भी अच्छी होगी। क्लीन साइंस के प्रमोटर्स और शेयर धारक इसके जरिए 1,546 करोड़ रुपए प्राइमरी बाजार से जुटाना चाहते हैं। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। कंपनी तो इससे कोई भी पैसा नहीं मिलने वाला है।

इसमें से 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15% गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी 35% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कम से कम 16 शेयरों के लिए आवेदन

निवेशक कम से कम 16 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद इसके मल्टीपल में करना होगा। 32 या फिर 48 या फिर 64 जैसे शेयरों को खरीदना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 14 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के अप्लीकेशन का अनाउंसमेंट 6 जुलाई को होगा। एक्सिस कैपिटल, जे एम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साल 2003 में शुरू हुई थी। यह फैमिली वाला बिजनेस है। यह कई देशों में फाइन केमिकल को निर्यात भी करती है।

जोमैटो का सबसे बड़ा इश्यू

इस महीने जिन 11 कंपनियों की तैयारी है उसमें जोमैटो 8,250 करोड़ रुपए का IPO लाएगा। यानी महीने भर में जितनी रकम IPO से जुटेगी, उसका आधा हिस्सा जोमैटो जुटाएगा। यह फूड डिलिवरी कंपनी है। ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंस 1,800 करोड़ रुपए जुटाएगी तो क्लीन साइंस 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 1,350 करोड़ रुपए, कृष्णा डायग्नोस्टिक 1,200 करोड़ रुपए जुटाएगी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

IPO से पहले की योजना:पेटीएम 2 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी, 9 लोगों की टीम प्रमुख मैनेजमेंट में होगी

News Blast

फिर डराने लगा यह सीन! सिर पर बोझ, साथ में बच्चे-पत्नी और मां, बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर

News Blast

कहीं आपको धोखे में रखकर तो नहीं बेचा जा रहा चोरी का स्मार्टफोन; सिर्फ एक मैसेज सामने ला देगा पूरी सच्चाई, फॉलो करें ये आसान ट्रिक

News Blast

टिप्पणी दें