May 12, 2024 : 11:57 PM
Breaking News
राज्य

एल्गर परिषद मामला : आनंद तेलतुंबडे की पत्नी रमा ने बॉम्बे हाईकोर्ट से लगाई गुहार

[ad_1]

एजेंसी, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 04 Jul 2021 02:43 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

माओवादी लिंक वाली एल्गर परिषद के मामले में आरोपी आनंद तेलतुंबड़े की पत्नी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में तेलतुंबड़े की पत्नी रमा ने तलोजा जेल के सुपरिटेंडेंट पर अपने पति की तरफ से परिजनों और वकीलों को लिखे गए पत्र रोकने या देर से भेजने का आरोप लगाया।

जेल अधिकारियों पर अपने पति के पत्र रोकने का आरोप लगायाशनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एनजे जमादार की खंडपीठ ने इस याचिका की एक प्रति राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील को सौंपने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।

रमा तेलतुंबड़े ने एडवोकेट आर. सत्यनारायण के जरिये पिछले सप्ताह दाखिल याचिका में कहा कि जेल सुपरिटेंडेंट इस साल मार्च में मेरे पति के एक लेख लिखने के बाद से यह काम कर रहा है।

इस लेख में आनंद तेलतुंबड़े ने केंद्र सरकार की कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण करने की योजना के बारे में लिखा था, जिसे कारवां पत्रिका ने प्रकाशित किया था। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि जेल सुपरिटेंडेंट तलोजा जेल में ही बंद इस मामले में आनंद के सह आरोपियों के पत्रों को भी इसी तरह रोक रहा है। 

विस्तार

माओवादी लिंक वाली एल्गर परिषद के मामले में आरोपी आनंद तेलतुंबड़े की पत्नी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में तेलतुंबड़े की पत्नी रमा ने तलोजा जेल के सुपरिटेंडेंट पर अपने पति की तरफ से परिजनों और वकीलों को लिखे गए पत्र रोकने या देर से भेजने का आरोप लगाया।

जेल अधिकारियों पर अपने पति के पत्र रोकने का आरोप लगाया
शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एनजे जमादार की खंडपीठ ने इस याचिका की एक प्रति राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील को सौंपने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।

रमा तेलतुंबड़े ने एडवोकेट आर. सत्यनारायण के जरिये पिछले सप्ताह दाखिल याचिका में कहा कि जेल सुपरिटेंडेंट इस साल मार्च में मेरे पति के एक लेख लिखने के बाद से यह काम कर रहा है।

इस लेख में आनंद तेलतुंबड़े ने केंद्र सरकार की कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण करने की योजना के बारे में लिखा था, जिसे कारवां पत्रिका ने प्रकाशित किया था। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि जेल सुपरिटेंडेंट तलोजा जेल में ही बंद इस मामले में आनंद के सह आरोपियों के पत्रों को भी इसी तरह रोक रहा है। 

[ad_2]

Related posts

India vs New Zealand: ‘When you are out of form..’ – Virender Sehwag reacts to Virat Kohli’s struggles in NZ

Admin

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

Admin

बंगाल: कांग्रेस को झटका, प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में हो सकते हैं शामिल

Admin

टिप्पणी दें