May 16, 2024 : 6:05 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

लो-बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च:टेक्नो ने भारत में उतारा स्पार्ट गो 2021, इसमें 13MP डुअल रियर कैमरा मिलेगा; 5,000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tecno Spark Go 2021 With Android 10 (Go Edition), MediaTek Helio A20 SoC Launched In India: Price, Specifications

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेक्नो ने भारत में स्पार्क गो 2021 लो-बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी है। फोन को सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। ये एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर रन करता है। कंपनी ने पहली बार इस मॉडल को 2019 में लॉन्च किया था। ये डुअल रियर कैमरा और नॉच सेल्फी कैमरा से लैस है।

टेक्नो स्पार्ट गो 2021 की कीमत
इस फोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 7,299 रुपए है। फोन को गैल्क्सी ब्लू, हॉरिजन ऑरेंज और मालदीव ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर 7 जुलाई को 12pm से शुरू होगी। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के चलते इसे 6,699 रुपए में बेच रही है।

टेक्नो स्पार्क गो 2021 का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया है। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर रन करता है। इसमें 6.52-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। फोन 256GB स्टोरेज वाले माइक्रो SD कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
  • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 13-मेगापिक्सल का दिया है। इसका अपरचर f/1.8 है। हालांकि, दूसरा लेंस कितने मेगापिक्स का है इस बारे में जानकारी नहीं है। फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जिसका अपरचर f/2.0 है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE के साथ Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2 दिया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। हालांकि, ये कितने वॉट तक के चार्जर को सपोर्ट करती है इस बारे में जानकारी नहीं दी है। फोन का डायमेंशन 165.6×76.3×9.1mm है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

Chhatarpur: सड़क पर निकला टाइगर, लोगों ने बनाया वीडियो, वन विभाग जुटा तलाशने में

News Blast

कर्नाटक में हिजाब पर विवाद: अदालत की सुनवाई से पहले ही सरकार ने कॉलेजों में यूनिफॉर्म किया अनिवार्य

News Blast

एयरटेल की नई सर्विस:मोबाइल ब्रॉडबैंड और DTH रिचार्ज के लिए होगा सिंगल प्‍लान, 998 रुपए में 2 मोबाइल के साथ 1 DTH कनेक्शन ले सकेंगे

News Blast

टिप्पणी दें