May 27, 2024 : 7:27 AM
Breaking News
बिज़नेस

टेस्ला कार की Q2 रिपोर्ट: दुनियाभर में कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा कारें बेची, सीईओ मस्क बोले- चुनौतियों के बीच टीम ने शानदार काम किया

[ad_1]

Hindi NewsTech autoElon Musk Owned EV Maker Tesla Produced And Delivered Over 200,000 Vehicles In Q2 2021

नई दिल्ली11 मिनट पहले

कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला ने साल के दूसरे क्वार्टर में 200,000 गाड़ियों की डिलिवरी की है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने दूसरे क्वार्टर में 206,421 व्हीकल का प्रोडक्शन किया, जिसमें से उसने 201,250 व्हीकल बेचीं। कंपनी ने कहा, “हमारी टीमों ने ग्लोबल सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक चैलेंज के बावजूद शानदार काम किया है।”

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा कि कई चुनौतियों के बाद भी हमारी टीम ने दूसरे क्वार्ट में 200,000 से ज्यादा कार बनाई और बेची, इसके लिए पूरी टीम को बढ़ाई। पिछली तिमाही के दौरान टेस्ला ने ग्लोबली 185,000 कारों की डिलिवरी की थी, जो एक नया रिकॉर्ड भी था।

भारत में भी आ चुकी टेस्लाजनवरी में टेस्ला का भारत में भी गृह-प्रवेश हो चुका है। पहले ऐसी रिपोर्ट आईं थी कि कंपनी जून तक देश में टेस्ला मॉडल-3 को लॉन्च कर देगी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते इस काम में देरी हो रही है। टेस्ला की मॉडल-3 कार अमेरिका में 14 साल पहले लॉन्च हो चुकी है। वहां इसकी कीमत 54,990 डॉलर यानी करीब 40 लाख रुपए है। लेकिन, भारत में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

इलेक्ट्रिक कार की तरफ बढ़ रहे कदमसरकार ने कहा है कि 2030 तक देश में बिकने वाली 40% कारें इलेक्ट्रिक हों। हालांकि, अभी जो रफ्तार है, उस हिसाब से तो 2030 तक सिर्फ 1% इलेक्ट्रिक कारें ही होंगी। सोसायटी ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन यानी SIAM के मुताबिक, 2020 में देश में 3,400 इलेक्ट्रिक कारें ही बिकीं, जो 2019 की तुलना में 5% कम है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

भारत के डिजिटल सर्विसेज टैक्स पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने जांच शुरू की

News Blast

व्यापार:महामारी के बाद बढ़ी महंगाई से निर्यातक देश हुए मालामाल, आयातकों का बुरा हाल

News Blast

वाणिज्य मंत्रालय ने की सिफारिश: घरेलू उद्योग को बचाने के लिए स्टील आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है सरकार

Admin

टिप्पणी दें