May 8, 2024 : 8:53 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

जिंदा शख्स को रिकॉर्ड में मारा:ठाणे में नगर निगम ने टीचर को फोन कर बताया- कोरोना से उनकी मौत हो गई, किसी को भेजकर डेथ सर्टिफिकेट मंगवा लें

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Death Certificate Made Of A Living Man In Thane, Called And Said Died Of Corona, Send Someone To Get It

मुंबई9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि कि वह अक्टूबर 2020 में कोरोना पॉजिटिव हुए थे, लेकिन रिकवर हो गए थे। - Dainik Bhaskar

चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि कि वह अक्टूबर 2020 में कोरोना पॉजिटिव हुए थे, लेकिन रिकवर हो गए थे।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रहने वाले 55 साल के टीचर चंद्रशेखर जोशी के पास पिछले हफ्ते फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि चंद्रशेखर जोशी की कोरोना से मौत हो गई है। उनका डेथ सर्टिफिकेट बन चुका है। परिवार से किसी को भेजकर मंगवा लें।

अपनी मौत की खबर सुनकर चंद्रशेखर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ जरूर था, लेकिन इससे उनकी मौत नहीं हुई है। तब फोन करने वाले ने जांच की बात कहते हुए फोन काट दिया।

अधिकारी ने बताया- 22 अप्रैल को मौत हुई
चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उन्हें ठाणे म्युनसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) से किसी ने फोन किया था। इसके बाद वे मामले की जानकारी लेने वहां पहुंचे तो उन्हें एक अधिकारी ने बताया कि ICMR के डेटा के मुताबिक, वे 22 अप्रैल, 2021 को मर चुके हैं।

पीड़ित ने दर्ज करवाया केस
चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि वे अक्टूबर 2020 में कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। इसके बाद रिकवर भी हो गए। नगर निगम की इस गलती के बाद उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाकर शिकायत दर्ज करवाई है।

नगर निगम ने कहा- तकनीकी गड़बड़ी है
ठाणे नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप मालवी ने कहा कि ऐसा मामला सामने आया है पर TMC यह डेटा नहीं बनाता है। यह पुणे से बनकर आता है। गलती हुई है, आगे से ऐसा नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे से हमारे पास जो भी लिस्ट बनकर आएगी हम उसका वैरिफिकेशन करेंगे। उसके बाद ही लोगों को फोन करेंगे। कमिश्नर ने कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी है। आगे से यह तय किया जाएगा कि ऐसी गलतियां ना हों।

खबरें और भी हैं…

Related posts

वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

News Blast

हाथरस जाने से पुलिस ने रोका तो राहुल झाड़ियों के बीच से निकलते दिखे, चोट लगने पर प्रियंका ने हाल जाना

News Blast

दिल्ली में कोरोना जांच फीस घटकर 2400 रु. हुई, तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार; देश में अब तक 3.58 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें