May 16, 2024 : 5:43 AM
Breaking News
राज्य

ENGW vs INDW: इंग्लैंड के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, तीसरा वन-डे कल   

गेंदबाजी विभाग में पहले मैच की निराशा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे एकदिवसीय में झूलन और लेग स्पिनर पूनम यादव दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था । छोटे स्कोर के कारण भारतीय गेंदबाज हालांकि हमेशा दबाव में रहे। टैमी ब्यूमोंट और साइवर के अच्छे फॉर्म में होने साथ घरेलू टीम की कप्तान हीथर नाइट भारतीय आक्रमण के खिलाफ बड़े स्कोर कर के श्रृंखला में बल्ले से मिली नाकामी को पीछे छोड़ना चाहेंगी।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट साइवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सराह ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, सारा ग्लेन, एमिली अर्लॉट।

Related posts

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया, टी-20 क्रिकेट की लगातार नौवीं जीत

Admin

IND vs ENG 4th Test LIVE Score: इंग्लैंड पर बढ़त बनाने के इरादे से उतरा भारत, आज खेल का दूसरा दिन

Admin

पैंतरा: मेहुल चोकसी ने भारतीय एजेंसियों पर लगाए कई आरोप, कहा- देश लौटने पर कर रहा हूं विचार

News Blast

टिप्पणी दें