May 4, 2024 : 1:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

पोलियो अभियान से वैक्सीनेशन पर ब्रेक:पोलियो अभियान की तैयारियों के चलते 26 व 27 जून को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं होगा टीकाकरण

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Gurgaon
  • Due To The Preparations For The Polio Campaign, There Will Be No Vaccination At Government Health Centers On 26 And 27 June

गुरुग्राम9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जिला में टेस्टिंग अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 1622851 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1438395 नेगेटिव आए हैं। - Dainik Bhaskar

जिला में टेस्टिंग अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 1622851 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1438395 नेगेटिव आए हैं।

  • पिछले 24 घंटे में जिला में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस मिले
  • कोरोना संक्रमण से एक पेशेंट की मौत, कुल मौत का आंकड़ा हुआ 892

कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में दिन प्रतिदिन हो रही कमी के चलते जिला गुरुग्राम अब काफी बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम जिला में अब तक 179598 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिले में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिले में 143 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 130 मरीज होम आइसोलेशन में है।

जिला में टेस्टिंग अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 1622851 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1438395 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3823 टेस्ट किए गए।

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिले में 13303 लोगों को पहली व 4099 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 1287596 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। डॉ एमपी सिंह ने बताया को 27 से 29 जून तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान की तैयारियों के चलते 26 व 27 जून को सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम को बंद रखा गया।

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने व प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कोरोना के कारण 14 साल बाद इस बार महिलाएं रोडवेज की बसों में नहीं कर सकेंगी मुफ्त में सफर

News Blast

खतरनाक साबित हो सकती है तीसरी लहर! हफ्ते भर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 54 फीसदी बढ़ा

News Blast

मोदी आज वर्चुअली बंगाल में रहेंगे: PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से IIT खड़गपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे, एक दिन पहले ही राज्य के हुगली पहुंचे थे

Admin

टिप्पणी दें