April 28, 2024 : 10:04 AM
Breaking News
क्राइम

कर्नाटक में झूठी शान की खातिर दलित युवक और मुस्लिम लड़की की हत्या

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">कर्नाटक के विजयपुरा जिले में कथित तौर पर झूठी शान की खातिर हत्या का मामला सामने आया है. एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी और एक दलित युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उनके बीच प्रेम संबंध थे. विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि लड़की के पिता और उसके भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक व्यक्ति फरार है.</p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार को विजयपुरा के देवरा हिप्पारागी तालुक के सालादाहल्ली गांव में हुई जिसमें 19 वर्षीय बसवराजू और 16 वर्षीय दावालाबी पर हमला हुआ. मुस्लिम परिवार ने पहले भी लड़के को लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर लड़का-लड़की एक खेत में थे तभी लड़की का पिता और भाई, तीन अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गए और दोनों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया. उनकी हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बुधवार को इस मामले में दो लोगों को और फिर गुरुवार अन्य दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई. पुलिस ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी, ताकि आगे से कोई ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले परिणाम के बारे में सोच ले. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/delta-plus-variant-found-in-8-states-despite-this-2-out-of-every-3-people-are-careless-about-masks-1931189">देश के 8 राज्यों में डेल्टा प्लस का कहर, खतरा बढ़ने के बावजूद हर 3 में से 2 लोग मास्क को लेकर लापरवाह</a></strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/petrol-diesel-price-24-june-consumers-brace-for-fuel-at-100-rs-in-patna-thiruvananthapuram-1931215">Petrol Diesel 24 June: अब पेट्रोल 110 रुपये लीटर के बेहद करीब, पटना में 100 रुपये होने की कगार पर</a></strong></p>

[ad_2]

Related posts

दस साल के बच्चे ने दी गवाही, पत्नी-भानजे ने हत्या कुबूली

News Blast

Antillia Case | Sachin Vaze की निशानदेही पर NIA को मुंबई की नदी में मिले अहम सबूत

Admin

आटो और बैटरी आटो में किसी प्रकार का माडिफिकेशन नहीं होगा। उसमें म्यूजिक सिस्टम नहीं लगवाए जा सकेंगे। यह होने पर उसका परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। – ऐसे आटो चालक जिनका ससाल में दो रेड लाइट जंप करने का चालान हुआ है। उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। – रिक्शा में ओवरलोडिंग करने पर चालक के साथ आटो रिक्शा मालिक को भी उत्तरदायी माना जाएगा। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा।

News Blast

टिप्पणी दें