May 2, 2024 : 5:54 PM
Breaking News
राज्य

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: दिलीप वेंगसरकर ने कहा- अभ्यास की कमी तो विराट कोहली को भी खलेगी 

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 07 Jun 2021 08:20 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले मैच अभ्यास की कमी विराट कोहली के लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इससे भारतीय कप्तान को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट शृंखला खेल रही है। भारत के लिए 116 टेस्ट खेलने वाले वेंगसरकर ने कहा कि कोहली और रोहित बहुत अच्छी लय में हैं लेकिन प्रतिस्पर्धी मैचों की कमी के कारण दौरे की शुरुआत में डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष वेंगसरकर ने कहा, ‘वह (कोहली) लंबे समय से टीम के साथ हैं और मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली और रोहित विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और उन्हें अपने प्रदर्शन और भारत की जीत पर गर्व होता होगा।

मैं मानता हूं कि भारतीय टीम को इस टेस्ट से पहले दो-तीन मैच खेलने चाहिएं थे ताकि परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढाल सकें। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मैच खेलने और मैदान में समय बिताने की सलाह दी जाती है। आप भले ही नेट अभ्यास करते हो और मैच की परिस्थितियों के बारे में जानते हो लेकिन मैदान पर मैच खेल कर समय बिताने से हमेशा फायदा होता है, अब चाहे यह अभ्यास मैच ही क्यों ना हो।

न्यूजीलैंड को मिलेगा टेस्ट सीरीज का लाभ वेंगसरकर का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम फायदे में होगी क्योंकि वह पहले से ही वहां खेल रही है। उन्होंने कहा, ‘भारत एक बेहतर टीम है और शानदार लय में है। न्यूजीलैंड के साथ फायदे की बात यह है कि उनकी टीम ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती है और इस मुकाबले से पहले उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने को मिल रहे हैं जिससे वे परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सकेंगे।

 ‘कोहली और रोहित शानदार लय में है। मुझे लगता है कि मैच अभ्यास की कमी उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं। कम से कम दौरे के शुरुआती टेस्ट में ऐसा हो सकता है।’ -दिलीप वेंगसरकर, पूर्व कप्तान

विस्तार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले मैच अभ्यास की कमी विराट कोहली के लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इससे भारतीय कप्तान को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट शृंखला खेल रही है। भारत के लिए 116 टेस्ट खेलने वाले वेंगसरकर ने कहा कि कोहली और रोहित बहुत अच्छी लय में हैं लेकिन प्रतिस्पर्धी मैचों की कमी के कारण दौरे की शुरुआत में डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष वेंगसरकर ने कहा, ‘वह (कोहली) लंबे समय से टीम के साथ हैं और मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली और रोहित विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और उन्हें अपने प्रदर्शन और भारत की जीत पर गर्व होता होगा।

मैं मानता हूं कि भारतीय टीम को इस टेस्ट से पहले दो-तीन मैच खेलने चाहिएं थे ताकि परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढाल सकें। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मैच खेलने और मैदान में समय बिताने की सलाह दी जाती है। आप भले ही नेट अभ्यास करते हो और मैच की परिस्थितियों के बारे में जानते हो लेकिन मैदान पर मैच खेल कर समय बिताने से हमेशा फायदा होता है, अब चाहे यह अभ्यास मैच ही क्यों ना हो।

न्यूजीलैंड को मिलेगा टेस्ट सीरीज का लाभ 
वेंगसरकर का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम फायदे में होगी क्योंकि वह पहले से ही वहां खेल रही है। उन्होंने कहा, ‘भारत एक बेहतर टीम है और शानदार लय में है। न्यूजीलैंड के साथ फायदे की बात यह है कि उनकी टीम ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती है और इस मुकाबले से पहले उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने को मिल रहे हैं जिससे वे परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सकेंगे।

 ‘कोहली और रोहित शानदार लय में है। मुझे लगता है कि मैच अभ्यास की कमी उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं। कम से कम दौरे के शुरुआती टेस्ट में ऐसा हो सकता है।’ -दिलीप वेंगसरकर, पूर्व कप्तान

[ad_2]

Related posts

मृत कर्मचारी की पत्नी हत्यारिन तो भी फैमिली पेंशन की हकदार : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट

Admin

बालाघाट में एक महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, 3 बेटे और एक बेटी

News Blast

कोरोना का कहर: बीएमसी ने सील किया पृथ्वी अपार्टमेंट, इसी बिल्डिंग में है सुनील शेट्टी का घर

News Blast

टिप्पणी दें