May 17, 2024 : 4:18 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Ayodhya Road Development Latest Updates। Two roads of 106 km will be 7 meters wide, the distance from Milkipur to Lucknow will be 40 km less | 106 किमी की दो सड़कें 7 मीटर होंगी चौड़ीं, मिल्कीपुर से लखनऊ की दूरी 40 किमी कम होगी

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshAyodhyaAyodhya Road Development Latest Updates। Two Roads Of 106 Km Will Be 7 Meters Wide, The Distance From Milkipur To Lucknow Will Be 40 Km Less

अयोध्या9 मिनट पहले

कॉपी लिंकसांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गांवों से मुख्यमार्ग तक बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। - Dainik Bhaskar

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गांवों से मुख्यमार्ग तक बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

अयोध्या जिले की 106 किलोमीटर की दो सड़कों को प्रमुख जिला मार्ग घोषित किया गया है। यह सड़कें सात मीटर चौड़ी होगी। सड़क का निर्माण होने से यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इससे मिल्कीपुर, अमानीगंज, इनायत नगर के लाखों लोगों को लखनऊ की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी और उन्हें मजबूरन अयोध्या शहर नहीं आना पड़ेगा l

चौड़ीकरण से 70 गांवों का आवागमन बेहतर होगाअयोध्या में खजुरहट, मिल्कीपुर, अमानीगंज, रुदौली, रौजागांव फोरलेन तक 53.9 किमी और प्रभातनगर, शाहगंज, इसौली, अलीगंज देहली मार्ग 52.1 किमी को प्रमुख जिला मार्ग घोषित किया गया। इन सड़कों के बेहतर होने से क्षेत्र का विकास होगा। मिल्कीपुर में मंडी न होने की समस्या से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिलेगी। इससे लाखों किसान लाभान्वित होंगेl बीकापुर में प्रभातगंज-शाहगंज सड़क चौड़ीकरण से करीब 70 गांवों का आवागमन बेहतर हो सकेगा l

थमने नहीं दी जाएगी विकास की रफ्तार

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गांवों से मुख्यमार्ग तक बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था का आधार काफी मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या जनपद है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। कोविड-19 के विषम परिस्थिति में भी सरकार ने विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

404 – Page not found – Dainik Bhaskar

Admin

MP हनीट्रैप केस में एक और जमानत:श्वेता स्वप्निल जैन, मोनिका के बाद अब बरखा भटनागर को भी राहत, 50 हजार के मुचलके पर होगी रिहा

News Blast

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पीएम मोदी पर तंज, कहा- ऐप की जंग में तो चीन को हरा दिया, लेकिन पेटीएम क्यों बंद नहीं किया

News Blast

टिप्पणी दें