[ad_1]
Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus
वॉशिंगटन2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
दुनिया में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। कुछ देशों में कोरोना की लहर कमजोर पड़ी है, तो कुछ देशों में संक्रमितों के आंकड़े फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते दिन दुनिया में 3 लाख 59 हजार 127 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 10,219 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।
उधर, फाइजर ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर अपनी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अमेरिकी कंपनी ने हजारों वॉलेंटियर्स का इंतजाम कर लिया है। ट्रायल अमेरिका, फिनलैंड, पोलैंड और स्पेन में किए जाएंगे। शुरुआती ट्रायल में वॉलेंटियर्स को कम मात्रा में डोज दी जाएगी।
12 से 15 साल के बच्चों को दी जा रही वैक्सीनअमेरिका में फेडरल रेगुलेटर्स ने पिछले महीने ही 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दी थी। फाइजर की वैक्सीन को शुरुआत में 16 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों पर इस्तेमाल के लिए इजाजत दी गई थी।
ब्राजील में नए संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पारब्राजील में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बीते दिन यहां 52,448 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इससे पहले नए संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार तक पहुंच गया था। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी ब्राजील में ही रिकॉर्ड की गई। यहां पिछले 24 घंटे में 2,693 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई।
सबसे ज्यादा मामले भारत में आएदुनिया में रोजाना केसों के मामले में भारत टॉप पर है। यहां मंगलवार को 91,227 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मौतों की बात करें, तो बीते दिन ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में ही हुईं। यहां पिछले 24 घंटे में 2,213 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई।
अब तक 17.47 करोड़ केसदुनिया में अब तक 17.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 37.62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15.84 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.27 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.27 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 85,781 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए
देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका34,242,866613,05228,220,863भारत29,088,176353,55727,496,198ब्राजील17,038,260477,30715,494,071फ्रांस5,719,937110,1375,442,999तुर्की5,300,23648,3415,173,186रूस5,145,843124,4964,752,085ब्रिटेन4,528,442127,8544,279,393इटली4,235,592126,6903,927,176अर्जेंटीना4,008,77182,6673,585,811जर्मनी3,712,59590,0843,557,600
(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)
खबरें और भी हैं…
[ad_2]