May 14, 2024 : 1:24 PM
Breaking News
राज्य

चक्रवात यास: पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के साथ की बैठक, तूफान से मची तबाही का लिया जायजा

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Tanuja Yadav
Updated Fri, 28 May 2021 11:44 AM IST

सार
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात यास के कारण ओडिशा राज्य में मची तबाही का जायजा लिया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बैठक की।

पीएम मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

चक्रवात यास ने बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। आज प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात यास की वजह से हुई क्षति का जायजा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और चक्रवाय यास की वजह से हुई तबाही का जायजा लिया। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे। चक्रवात यास को लेकर राज्य में मची तबाही और उससे प्रभावित इलाकों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी मुलाकात करेंगे। इन दोनों की मुलाकात कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर होगी।

इसके अलावा दोनों चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों का अलग-अलग हवाई दौरा करेंगे। आज कलाईकुंडा स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। चक्रवात यास से जिन-जिन जगहों पर जान-माल की हानि हुई है, पीएम मोदी उन जगहों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच होने वाली बैठक में राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे।

500 टीमें लोगों को निकालने और रास्तों में पड़े उखड़े पेड़ों को हटाने में जुटी हैं। खारखाई और सुवर्णरेखा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं बोकारो में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान कमजोर होकर दक्षिण झारखंड से 75 किलोमीटर दूर पहुंच गया है। चाईबासा, मंदारनगर और रांची में अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

विस्तार

चक्रवात यास ने बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। आज प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात यास की वजह से हुई क्षति का जायजा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और चक्रवाय यास की वजह से हुई तबाही का जायजा लिया। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे। चक्रवात यास को लेकर राज्य में मची तबाही और उससे प्रभावित इलाकों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी मुलाकात करेंगे। इन दोनों की मुलाकात कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर होगी।

Bhubaneswar | Prime Minister Narendra Modi holds meeting with Odisha CM Naveen Patnaik to assess the impact of cyclone Yaas pic.twitter.com/uBlYdxRikn

— ANI (@ANI) May 28, 2021

इसके अलावा दोनों चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों का अलग-अलग हवाई दौरा करेंगे। आज कलाईकुंडा स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। चक्रवात यास से जिन-जिन जगहों पर जान-माल की हानि हुई है, पीएम मोदी उन जगहों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच होने वाली बैठक में राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे।

500 टीमें लोगों को निकालने और रास्तों में पड़े उखड़े पेड़ों को हटाने में जुटी हैं। खारखाई और सुवर्णरेखा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं बोकारो में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान कमजोर होकर दक्षिण झारखंड से 75 किलोमीटर दूर पहुंच गया है। चाईबासा, मंदारनगर और रांची में अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



[ad_2]

Related posts

बिहार: राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल बन सकते हैं डिप्टी सीएम

News Blast

NTA JEE Mains 2021: महाराष्ट्र, बहरीन के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कार्यक्रम और प्रवेश जारी

News Blast

सीधी प्रकरण में आरोपित का घर ढहाने की मांग पर बोले गृहमंत्री नरोत्‍तम, कानून के हिसाब से चलेगा बुलडोजर

News Blast

टिप्पणी दें