April 26, 2024 : 12:46 PM
Breaking News
खेल

अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्डकप: 2022 में 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में ही होगा वर्ल्डकप; कोरोना की वजह से दो बार इसे टाल दिया गया था

[ad_1]

Hindi NewsSportsU 17 Women’s World Cup To Be Held In India In October 2022: FIFA Council India Were Earlier Scheduled To Host The 2020 U 17 World Cup

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

कॉपी लिंकअंडर-17 वुमन्स फुटबॉल वर्ल्डकप को कोरोना की वजह से दो बार टाला जा चुका है। - Dainik Bhaskar

अंडर-17 वुमन्स फुटबॉल वर्ल्डकप को कोरोना की वजह से दो बार टाला जा चुका है।

अंडर-17 वुमन्स फुटबॉल वर्ल्डकप 11 से 30 अक्टूबर तक 2022 में भारत में ही होगा। गुरुवार को FIFA काउंसिल की बैठक में इसकी घोषणा की गई। पहले यह वर्ल्डकप भारत में ही 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे दो बार टाल दिया गया।

हालांकि पिछले साल नवंबर में FIFA ने इसके संकेत दे दिए थे कि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को ही सौंपी जाएगी। इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2003 के बाद और 31 दिसंबर 2005 से पहले जन्म लेने वाले खिलाड़ियों को ही खेलने की अनुमति होगी।

दो बार टाला जा चुका हैअंडर-17 वुमन्स फुटबॉल वर्ल्डकप को कोरोना की वजह से पहले दो बार टाला जा चुका है। पहले यह टूर्नामेंट 2020 में 2 से 21 नवंबर तक होना था, लेकिन दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे टाल कर 2021 में 17 फरवरी से 7 मार्च तक कर दिया गया था। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिर से टाल दिया गया था।

महिलाओं के लिए शुरू किए गए हैं ट्रेनिंग कार्यक्रममहिलाओं में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मुंबई के कूपरेज स्टेडियम में ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। वहीं खेल मंत्रालय के साथ मिलकर खेलो इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप भी शुरू की गई है।

FIFA वुमन्स वर्ल्डकप 2023 मेंफीफा ने यह भी घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 फीफा वुमन्स वर्ल्डकप 20 जुलाई से 20 अगस्त के बीच खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप 2023 के लिए नया प्ले-ऑफ टूर्नामेंट 17 से 23 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

फीफा परिषद ने यह भी कहा कि फीफा अंडर -20 महिला विश्व कप कोस्टा रिका 2022 10-28 अगस्त 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि फीफा अरब कप 2021 के लिए 14 टीमों का प्ले-ऑफ इस साल 19 से 25 जून के बीच होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

टूटते रिश्तों को मिला लोक अदालत का सहारा, सालों की दूरियां पलभर में खत्म

News Blast

ऑर्गनाइजर्स ने कहा- 14 दिन आइसोलेशन संभव नहीं; कमेटी ने भारत समेत सभी देशों को मिलने वाला बजट 24% बढ़ाया

News Blast

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी; हारे तो प्ले-ऑफ की राह मुश्किल होगी

News Blast

टिप्पणी दें