April 27, 2024 : 10:40 AM
Breaking News
करीयर

SBI Clerk Recruitment 2021: 5000 क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जानें कैसे करें अप्लाई

[ad_1]

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट्स के 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की 20 मई 2021 यानी आज लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे फौरन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क 2021 के लिए आवेदन जमा कर दें.  गौरतलब है कि उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करने के साथ ही निर्धारित शुल्क का का भुगतान भी करना होगा. शुल्क के बिना आवेदन पत्र खारिज कर दिया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन के साथ ही शुल्क का भुगतान करें

बता दें कि एसबीआई क्लर्क के 5000 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2021 यानी आज थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 20 मई 2021 कर दिया गया था. आवेदक ध्यान दें कि जल्दबाजी में फॉर्म को भरने में कोई गलती न करें क्योंकि गलतियां मिलने पर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एसबीआई में जूनियर एसोसिएट के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2021 से जारी है. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 20 वर्ष .से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए.

बैंक ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं

बैंक ने आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जिसके मुताबिक उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तभी पूरा माना जाएगा जब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भी भुगतान करेंगे. वहीं डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बिना ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस बात का भी ध्यान रखें कि उम्मीदवार द्वारा चुने गए केंद्रों के अलावा भी एसबीआई कोई अन्य केंद्र आवंटित कर सकता है.

SBIक्लर्क 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

1-आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers . पर जाएं

2-होम पेज पर Join एसबीआई पर क्लिक करें और करंट ओपनिंग सेलेक्ट करें

3-खुलने वाले पेज पर, ड्रॉप डाउन मेनू खोलने के लिए पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट ऑफ जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) लिंक पर क्लिक करें।

4-अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें या वैकल्पिक रूप से यहां एसबीआई क्लर्क 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें

5-एक नई विंडो खुलेगी – न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

6-खुलने वाली विंडो पर, रजिस्टर करने के लिए अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ अपनी बेसिक डिटेल्स दर्ज करें.

7-रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपको मेल कर दिया जाएगा

8-लॉगिन करने और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए इंफोर्मेशन का उपयोग करें

9-स्कैन किए गए फोटोग्राफ के साथ-साथ अपने हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी सहित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

10 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और अपने आवेदन को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें.

ये भी पढ़ें

JNU की कैंपस में कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने की योजना, Alumni से मांगा फाइनेंशियल सपोर्ट

CSEET Result 2021: आज घोषित होगा CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम 2021 का परिणाम, इस लिंक पर करें रिजल्ट चेक

 

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

JEE Main 2021: फरवरी में हुई पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी, 6 स्टूडेंट ने 100 NTA स्कोर हासिल किया, jeemain.nta.nic.in पर देखें नतीजे

Admin

राजस्थान में पहली से लेकर 8वीं और 9वीं-11वीं के स्टूडेंट्स होंगे पास, शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दी जानकारी

News Blast

RRB अजमेर: NTPC पदों के ऑनलाइन एग्जाम का 5वां चरण; 4 से 27 मार्च तक चलेगा, देशभर में 19 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे

Admin

टिप्पणी दें