May 2, 2024 : 6:45 PM
Breaking News
राज्य

Bengal Election Results Live: 51 फीसदी वोट के साथ टीएमसी 194 सीटों पर आगे, 94 पर भाजपा की बढ़त

[ad_1]

11:12 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav 2021: भवानीपुर से टीएमसी उम्मीदवार आगे

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बता दें कि 194 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

10:59 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav Result: 192 सीटों पर टीएमसी आगे, भाजपा को 95 सीटों पर बढ़त

बंगाल में लगभग सभी 292 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 192 सीटों से आगे चल रही है। वहीं भाजपा 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इधर कांग्रेस पांच सीटों पर सिमट कर रह गई है।

10:51 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक स्थिति साफ होगी- कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी रुझानों पर बयान जारी करते हुए कहा कि अभी बहुत सारे राउंड की वोटिंग बाकी है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने आगे कहा कि शाम तक स्थिति साफ हो सकती है। हमने सौ का आंकड़ा पार किया है और अब हम वो जादुई आंकड़ा भी पार करेंगे। 

 

Too early to say anything because there are so many rounds. Situation will be clear only by evening. We had started from 3 & were challenged that we won’t get even 100, we have crossed that mark. We will cross the magic number too: Kailash Vijayvargiya, BJP#WestBengalPolls pic.twitter.com/ZS5LmrGcNF

— ANI (@ANI) May 2, 2021

10:48 AM, 02-May-2021

Bengal Election: कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम आगे
बंगाल की कोलकाता पोर्ट से टीएमसी के फिरहाद हकीम आगे चल रहे हैं। 

 

Official trends | TMC’s Firhad Hakim leading from Kolkata Port.#WestBengalElections

(File photo) pic.twitter.com/XW9hqrLkEu

— ANI (@ANI) May 2, 2021

10:44 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: कमारहाटी सीट से टीएमसी के मदन मित्रा आगे
बंगाल की कमारहाटी से तृणमूल कांग्रेस के मदन मित्रा आगे चल रहे हैं। 

 

Official trends | TMC’s Madan Mitra leading from Kamarhati.#WestBengalElections

(File photo) pic.twitter.com/Ufxt9LL3kH

— ANI (@ANI) May 2, 2021

10:32 AM, 02-May-2021

Bengal Election: टॉलीगंज से टीएमसी के अरूप बिस्वास आगे
पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज से टीएमसी के अरूप बिस्वास आगे चल रहे हैं, वहीं भाजपा के बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं। 

 

Official trends | TMC’s Aroop Biswas leading from Tollyganj, BJP’s Babul Supriyo trailing. #WestBengalPolls

(File photo) pic.twitter.com/i6kMPkK8XR

— ANI (@ANI) May 2, 2021

10:23 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: 187 सीटों पर टीएमसी आगे
बंगाल में लगभग सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक, ममता बनर्जी एक बार फिर बंगाल में अपनी सरकार बनाती नजर आ रही हैं। टीएमसी 187 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भाजपा 100 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस पांच सीटों पर आगे चल रही है।

10:03 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: रुझानों के मुताबिक टीएमसी को मिला बहुमत

पिछले दो घंटे से बंगाल में वोटों की गिनती चल रही है। वहीं रुझानों के मुताबिक टीएमसी को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। 10.03 बजे तक टीएमसी 169 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही हैं और भाजपा 115 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस छह ही सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

09:49 AM, 02-May-2021

Bengal Election: अबतक टीएमसी 143 तो भाजपा 112 सीटों पर आगे

पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजों की मतगणना जारी है। 9.50 बजे तक टीएमसी 143 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा ने 112 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस छह सीटों पर आगे चल रही है।

09:36 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: 133 सीटों पर टीएमसी को बढ़त, 109 सीटों पर भाजपा आगे

राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान डाले गए वोटों की गिनती जारी है। अबतक वोटों की गिनती को डेढ़ घंटा हो गया है और इस बीच टीएमसी के खाते में 133 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है तो भाजपा 109 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस मात्र छह सीटों पर आगे चल रही है।

09:18 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: टीएमसी और भाजपा 100 सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती जारी है और 200 से ज्यादा सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं। वहीं टीएमसी ने बढ़त का शतक मार दिया है। सुबह 9.19 बजे तक टीएमसी 107 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 100 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस छह सीटों पर आगे चल रही है।

09:11 AM, 02-May-2021

Bengal Election: अबतक 182 सीटों पर आए शुरुआती रुझान

अबतक 182 सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं। इसके मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 93 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी  कांटे की टक्कर देते हुए 85 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस अब चार सीटों पर आगे चल रही है।

09:00 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: 87 सीटों पर टीएमसी की बढ़त
राज्य में वोटों की गिनती को शुरू हुए एक घंटा हो गया है। सुबह नौ बजे तक टीएमसी को 87 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है तो वहीं भाजपा 75 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस अभी भी तीन सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है।

08:56 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: तबीयत खराब होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट अस्पताल में भर्ती
उत्तर 24 परगना के पानीहाटी में कांग्रेस उम्मीदवार के मतगणना एजेंट गोपाल सोम को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मतगणना केंद्र पर बेहोश होन के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 

West Bengal: Gopal Som, a counting agent of Congress candidate from Panihati (North 24 Parganas), Tapas Majumder, was taken to a hospital after he fell unconscious at the counting centre. pic.twitter.com/uCpeJxuF11

— ANI (@ANI) May 2, 2021

08:52 AM, 02-May-2021

Bengal Chunav: हल्दिया के एक मतगणना केंद्र वोटों की गिनती जारी
पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती जारी है। पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में एक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। 

 

Counting of votes for #WestBengalPolls is underway. Visuals from a counting centre in Haldia of East Midnapore where votes in Haldia, Mahishadal and Nandigram are being counted.

TMC leader and CM Mamata Banerjee had contested against BJP’s Suvendu Adhikari from Nandigram. pic.twitter.com/Z7T7mJhw7E

— ANI (@ANI) May 2, 2021



[ad_2]

Related posts

मध्‍य प्रदेश में बारिश और ओलों ने ढाया कहर, फसलें हुई बर्बाद

News Blast

कई महिलाओं के यौन शोषण का दोषी जलेबी बाबा कौन है

News Blast

महाराष्ट्र : नागपुर के एक गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की हुई मौत

Admin

टिप्पणी दें