May 3, 2024 : 11:57 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

बेस्ट सेलिंग यूटिलिटी व्हीकल: मारुति ब्रेजा से हुंडई क्रेटा तक, अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक इन 5 कारों की रही डिमांड

[ad_1]

Hindi NewsTech autoTop 5 Best Selling Utility Vehicles In FY2021; Hyundai Creta, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Kia Seltos And Maruti Ertiga

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 दिन पहले

कॉपी लिंक

कोविड-19 महामारी का असर देश की ऑटो इंडस्ट्री पर भी हुआ है। हालांकि, इसके चलते पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ी है। खासकर अब लोग यूटिलिटी व्हीकल (UV) की तरफ तेजी से जा रहे हैं। फाइनेंशियल ईयर 2021 पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 27,11,457 यूनिट की बिक्री हुई। ये आंकड़ा सिर्फ 11 महीने का है। बीते साल अप्रैल में कोविड के चलते एक भी गाड़ी नहीं बिकी थी। हम आपको यहां इस दौरान बिकने वाली टॉप-5 यूटिलिटी व्हीकल के बारे में बता रहे हैं।

नंबर-1हुंडई क्रेटा (1,20,035 यूनिट)

हुंडई ने न्यू क्रेटा को मार्च 2020 में लॉन्च किया था। ये UV सेगमेंट में लीडर रही। FY2021 के दौरान इसकी 1,20,035 यूनिट बिकीं। इस दौरान कंपनी ने डीजल वैरिएंट में 72,329 और पेट्रोल वैरिएंट में 47,706 क्रेटा बेचीं। सालाना आधार पर इसमें 46% की ग्रोथ देखने को मिली। FY2020 के दौरान इसकी 82,074 यूनिट बिकी थीं।

इंजन : क्रेटा में 1.5-लीटर, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। सभी इंजन BS6 नॉर्म्स वाले हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टॉस, MG हेक्टर, रेनो डस्टर और निसान किक्स से होता है।

नंबर-2मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (94,635 यूनिट)

FY2021 के दौरान ब्रेजा की 94,635 यूनिट बेची गईं। ब्रेजा के डीजल वैरिएंट को कंपनी ने बंद कर दिया था। हालांकि, इस साल कंपनी फिर से डीजल वैरिएंट में कदम रखने वाली है। FY2020 में 1,10,641 ब्रेजा बिकी थी, जिसमें 98,280 डीजल इंजन वाली थीं। यानी कंपनी ने 89% डीजल मॉडल बेचे थे। कंपनी ने अपने पेट्रोल मॉडल 6 फरवरी, 2020 में लॉन्च किया था।

इंजन : ब्रेजा में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105hp पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल अपनी दूसरी कारों जैसे सियाज, अर्टिगा और XL6 भी करती है। इंजन को 5-सीपीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

नंबर-3हुंडई वेन्यू (92,972 यूनिट)

वेन्यू भी भारत की मोस्ट डिमांडिंग मिनी SUV में शामिल हो चुकी है। कंपनी हुंडई ने FY2021 के दौरान 92,972 वेन्यू बेचीं। कंपनी ने FY2020 के दौरान 93,624 यूनिट बेची थीं। यानी इसकी डिमांड में पुराने साल के जैसी ही रही। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान वेन्यू के डीजल वैरिएंट की 19,392 यूनिट और पेट्रोल वैरिएंट की 73,580 यूनिट बिकीं।

इंजन : वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मौजूद है। इसे 1.0-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन में खरीदा जा सकता है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मौजूद है। इसका मुकाबला किआ सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, निसान मैग्नाइट, रेनो किगर से हो रहा है।

नंबर-4किआ सेल्टॉस (89,173 यूनिट)

टॉप यूटिलिटी व्हीकल की लिस्ट में किआ सेल्टॉस नंबर चार पर आ गई है। FY2021 के दौरान कंपनी ने इसकी 89,173 यूनिट बेची। इस दौरान 38,237 यूनिट डीजल वैरिएंट और 50,936 यूनिट पेट्रोल वैरिएंट की बिकी। FY2020 में इसकी 81,717 यूनिट बिकी थीं। सेल्टॉस का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से हो रहा है।

इंजन : सेल्टॉस में 1 डीजल और 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन आते हैं। इसमें 1493cc डीजल, 1497cc और 1353cc पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए हैं। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इंजन के हिसाब से इसका माइलेज 16.1 से 20.8 kmpl तक है।

नंबर-5मारुति अर्टिगा (88,571 यूनिट)

ये मारुति की मोस्ट डिमांडिंग 7 सीटर कार है। कंपनी ने FY2021 के दौरान इसकी 88,571 यूनिट बेचीं। हालांकि, FY2020 में इसकी 90,543 यूनिट बिकी थीं। ये कार भी अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन में मौजूद है। FY2020 के दौरान कंपनी ने डीजल इंजन मॉडल की 39,731 यूनिट बेची थीं। अर्टिगा में CNG मॉडल भी मौजूद है।

इंजन : अर्टिगा में 1 पेट्रोल और 1 CNG इंजन ऑप्शन आता है। इसे 1462cc पेट्रोल और 1462cc CNG इंजन में खरीद सकते हैं। दोनों मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आते हैं। इंजन के हिसाब से इसका माइलेज 17.99 kmpl से 26.08 km/kg तक है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

9499 रुपए के मोटो E7 प्लस में है 6.5 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई इसे खरीदना चाहिए?

News Blast

साइबर ठगी! डायपर खरीदने के लिए किया फोन…फिर बेंगलुरु के शख्स के अकाउंट से उड़ाए 80 हजार रुपए

News Blast

इस महीने कार खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा; मारुति सुजुकी, हुंडई और रेनो दे रही है 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

News Blast

टिप्पणी दें