May 6, 2024 : 8:58 PM
Breaking News
खेल

डाइव पर धोनी का जवाब: बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस बड़ी चुनौती; युवा खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने के लिए फिट रखना जरूरी

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketIplIPL 2021 Update:Dhoni Said Fitness Is A Big Challenge With Increasing Age; It Is Necessary To Keep Fit To Compete With Younger Players

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबईएक घंटा पहले

कॉपी लिंकधोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिल - Dainik Bhaskar

धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिल

IPL 2021 सीजन के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रन से हराया। धोनी मैच में काफी फिट नजर आए। वे रन लेने के दौरान डाइव मारकर क्रीज पर पहुंचे थे। मैच के बाद कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने उनके फिटनेस पर सवाल किया, तो धोनी ने माना बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस एक बड़ी चुनौती है और युवाओं के साथ बराबरी पर करने के लिए उन्हें अपने को फिट रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुशी है कि हम 180 से ज्यादा स्कोर कर पाए, लेकिन इससे भी ज्यादा बन सकता था।

इस मैच में टॉस हारने के बाद CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे।धोनी ने कहा, ‘उम्र बढ़ना और फिट रहना दो सबसे मुश्किल चीजें हैं। जब आप खेल रहे होते हैं तो ऐसा नहीं चाहते कि कोई आपको अनफिट कहे। मुझे युवा खिलाड़ियों की बराबरी करनी होती है, वे काफी दौड़ते हैं लेकिन यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।’प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे सकताउन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन से उम्र का कोई लेना देना नहीं होता है। जब मैं 24 साल का था, तब भी मैं प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे सकता था, अब मैं 40 साल की उम्र में भी प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। कोई ये नहीं कह सकता है कि मैं अनफिट हूं। ये मेरे लिए पॉजिटिव बात है।दीपक चाहर और सैम करन की तारीफउन्होंने दीपक चाहर और सैम करन की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की। दीपक थोड़ा और स्विंग गेदबाजी कर सकते थे, लेकिन वे बीच में स्लो करने लगे। लेकिन यह गेम का हिस्सा है।पहले 6 गेंद ठीक नहीं खेलाधोनी ने कहा कि मुझे बटलर के रिवर्स स्वीप खेलने से कोई परेशानी नहीं थी। मैंने पहली छह गेंद जिस तरह खेली उससे अगर कोई और मैच होता तो हम उसे गंवा सकते थे। धोनी ने पांचवें गेंद में खाता खोला था।संजू बोले- मीडिल ओवर में हमने विकेट गंवाएहार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि CSK ने अच्छा स्कोर बनाया। हमने मीडिल ओवर में विकेट गंवाए। वहीं हमने 10-15 रन एक्सट्रा दिए। इसके अलावा ओस नहीं होने के बावजूद गेंद का टर्न करना थोड़ा चौंकाने वाला था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

एक बार में कभी 8 किमी से ज्यादा नहीं दौड़ने वाले स्टोक्स स्वास्थकर्मियों के लिए हाफ मैराथन दौड़कर फंड जुटाएंगे

News Blast

1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा- मैं इयान बॉथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली से बेहतर एथलीट था

News Blast

पटियाला में 18 की जगह 11 गेम्स में ही मिलेंगे एडमिशन, जिन खेलों में दाखिले कम हो रहे, उन्हें बंद या दूसरी जगह शिफ्ट करेंगे

News Blast

टिप्पणी दें