April 29, 2024 : 5:24 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: बीते दिन 5.26 लाख केस आए; भारत-फ्रांस में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले, अमेरिका-ब्राजील में नए मामलों में गिरावट

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटन/पेरिस13 मिनट पहले

दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनिया में 5 लाख 26 हजार 450 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 6,490 लोगों की मौत भी हुई। रोजाना के सबसे ज्यादा केस भारत में मिल रहे हैं। रविवार को भारत में रिकॉर्ड 1.03 लाख केस आए। 60,922 संक्रमितों के साथ फ्रांस दूसरे और 41,998 पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ तुर्की तीसरे नंबर पर रहा।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका और ब्राजील के लिए राहत के आंकड़े सामने आने लगे हैं। दोनों ही देशों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 36,983 और ब्राजील में 31,359 केस आए। पिछले दिनों अमेरिका में 50 से 60 हजार और ब्राजील में 70 से 90 हजार केस आ रहे थे।

बांग्लादेश में आज से लॉकडाउनबांग्लादेश में कोरोना की नई लहर तेजी से फैल रही है। यहां आज यानी 5 अप्रैल से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश के परिवहन मंत्री अब्दुल कादिर ने शनिवार सुबह इसकी घोषणा की थी। कादिर बांग्लादेश की PM शेख हसीना की पार्टी के जनरल सेक्रेटरी भी हैं।

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सामान की बिक्री और इसके ट्रांसपोर्टेशन को छूट है। बीते दिन यहां कोरोना के 7,087 नए केस सामने आए। इसी के साथ यहां अब तक 6.40 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

हॉन्गकॉन्ग में चीन की वैक्सीन सिनोवैक लेने के एक महीने बाद एक 62 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। वैक्सीनेशन के बाद यहां अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने की अपील की है।पाकिस्तान में पिछले साल संक्रमण शुरू होने के बाद रविवार को पहली बार 3,568 क्रिटिकल केसेस सामने आए। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि लोग बाहर निकलते समय एहतियात नहीं बरत रहे हैं, इसका खतरनाक असर हो सकता है।

अब तक 13.18 करोड़ लोग संक्रमितदुनिया में अब तक 13.18 करोड़ लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10.61 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 28.65 लाख मरीजों की मौत हो गई। 2.27 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 98,845 मरीजों की हालत गंभीर है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका31,420,331568,77723,946,703ब्राजील12,984,956331,53011,357,521भारत12,587,920165,13211,679,958फ्रांस4,822,47096,678299,624रूस4,580,894100,3744,204,081UK4,359,388126,8363,901,642इटली3,668,264111,0302,988,199तुर्की3,487,05032,2633,105,350स्पेन3,300,96575,6983,054,725जर्मनी2,895,63177,5572,569,400

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कोरोना संक्रमित ट्रम्प इलाज जारी होने के बावजूद अस्पताल के बाहर नजर आए; गाड़ी में बैठकर समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया

News Blast

उड़ान की तैयारी: जेफ बेजोस जुलाई में कराएंगे अंतरिक्ष की सैर, छह सीटों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई

Admin

पुलिस अफसर घुटने से 5 मिनट तक गर्दन दबाए रहा, बार-बार गुहार के बाद भी नहीं छोड़ा; सांस रुकने से मौत

News Blast

टिप्पणी दें