May 15, 2024 : 1:18 AM
Breaking News
खेल

इंडियन ग्रां प्री थर्ड: 100 मी. में हिमा को गोल्ड, सिल्वर-ब्रॉन्ज किसी को नहीं, क्योंकि दौड़ में कोई और था ही नहीं

[ad_1]

Hindi NewsSportsIndian Grand Prix III 100 M Nobody In The Gold, Silver bronze To Hima, Because There Was No One Else In The Race

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पटियाला31 मिनट पहले

कॉपी लिंकहिमा दास 2018 में जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स  चैम्पियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

हिमा दास 2018 में जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। (फाइल फोटो)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) पटियाला में शुक्रवार को तीसरी इंडियन ग्रां प्री हुई। महिलाओं की 100 मीटर रेस में हिमा दास के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी रेस में नहीं उतरी। ‘धींग एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर हिमा ने 11.67 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड जीता। यह उनका पर्सनल बेस्ट समय है। दौड़ में और कोई खिलाड़ी न होने से सिल्वर और ब्रॉन्ज किसी को नहीं मिला। पंजाब की अमृत कौर ने रेस शुरू होने के पहले ही नाम वापस ले लिया था। ग्रांप्री फर्स्ट और सेकेंड में गोल्ड जीतने वाली दुतीचंद ने भाग नहीं लिया।

दुतीचंद ने हिमा के इवेंट चेज करने पर उठाए थे सवाल

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इंडियन ग्रां प्री 2 में हिमा और दुतीचंद के बीच मुकाबला बताते हुए सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित किया था। लेकिन हिमा ने इवेंट शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं दुती ने हिमा के इवेंट चेंज करने पर सवाल उठाए थे। हिमा 400 मीटर में जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं।

पुरुषों के 200 मीटर में मोहम्मद अनस याहिया दूसरे स्थान पर रहे।

पुरुष-200 मीटर- पहले स्थान पर मोहम्मद अनस याहिया (कर्नाटक) 21.48 सेकंड, दूसरे स्थान पर अक्षय प्रकाश (महाराष्ट्र) 22.04 सेकंड, तीसरे स्थान पर राहुल रमेश (महाराष्ट्र) 22.04 रहे।400 मीटर- पहले स्थान पर अमोज जैकब (दिल्ली) 45.70 सेकंड, दूसरे स्थान पर सार्थक भांबरी (दिल्ली) 47.11, तीसरे स्थान पर जशनजोत सिंह (पंजाब) 47.59 सेकेंड में रहे।800 मीटर-पहले स्थान पर निकेश धनराज राठौड़ (महाराष्ट्र) 1: 53.94 सेकेंड, दूसरे स्थान पर परवीन बेचारा (हरियाणा) 1: 55.03 सेकेंड, तीसरे स्थान पर अर्जुन खोखर (हरियाणा) 1: 56.10 सेकेंड रहे।5000 मीटर-पहले स्थान पर कैलाश कुमार कुमावत (राजस्थान) 20: 19.84 सेकंड में रहे।400 मीटर हर्डल-पहले स्थान पर अय्यासामी धरून (तमिलनाडु) 51.04 सेकंड, दूसरे स्थान पर आफताब आलम (उत्तर प्रदेश) 51.60 सेकेंड, तीसरे स्थान पर जोरावर सिंह (पंजाब) 55.83 सेकेंड रहे।

3000 मीटर स्टीपलचेज पहले स्थान पर अविनाश सेबल पहले स्थान पर रहे

3000 मीटर स्टीपलचेज पहले स्थान पर अविनाश सेबल (महाराष्ट्र) 8: 24.40 सेकंड, दूसरे स्थान पर नवीन कुमार डागर (हरियाणा) 8: 56.36 सेकेंड, तीसरे स्थान पर बालकिशन (हरियाणा) 9: 06.69 सेकेंड में रहे।लांग जम्प- पहले स्थान पर एम श्रीशंकर (केरल) 7.91 मी, दूसरे स्थान पर युगांत शेखर सिंह (यूपी) 7.68, तीसरे स्थान पर मोहम्मद अनीस याहिया (केरल) 7.60 मीटर रहे।ट्रिपल जंप- पहले स्थान पर एल्डोज पॉल (केरल) 15.80 मीटर, दूसरे स्थान पर कमल राज कानराज (तमिलनाडु) 15.67 और तीसरे स्थान पर पुनीत शर्मा (उत्तराखंड) 14.17 मीटर रहे।शॉट पुट-पहले स्थान पर तजिंदरपाल सिंह तूर (पंजाब) 20.09 मीटर, दूसरे स्थान पर देविंदर सिंह (पंजाब) 18.24 और तीसरे स्थान पर साहिब सिंह (दिल्ली) 17.52 मी. रहे।जेवेलिन थ्रो-पहले स्थान पर नीरज चौपड़ (हरियाणा) 88.07 मीटर दूसरे स्थान पर शिवपाल सिंह (यूपी) 81.63 मीटर और तीसरे स्थान पर साहिल (हरियाणा) 80.65 मीटर रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

फुटबॉल लीग ला लिगा में चौथे नंबर की सेविला टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव, मैक्सिको की गोल्फ प्लेयर गैबी लोपेज भी संक्रमित

News Blast

Jodhpur News: चाइनीज मांझे पर पुलिस कमिश्नर ने जारी की निषेधाज्ञा, जानिए कब से कब तक रहेगी

News Blast

जापान की जे-लीग में गोलकीपर कोरोना पॉजिटिव, लीग में संक्रमित होने वाला दूसरा खिलाड़ी; 4 जुलाई से सीजन शुरू होगा

News Blast

टिप्पणी दें