April 29, 2024 : 6:53 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना देश में: MP-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों से दिल्ली जाने वालों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, नया नियम 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू

[ad_1]

Hindi NewsNationalCoronavirus Outbreak India Cases & Vaccination LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली7 मिनट पहले

कॉपी लिंक

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। अब 5 राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी होगा। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। नियम 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा।

देश में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 11 राज्यों में रिकवरी से ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,218 संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र के अब सभी 36 जिलों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। यहां हर दिन मिलने वाले केसों में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, अमरावती जैसे जिलों में केस मिल रहे हैं।

महाराष्ट्र के अलावा गुजरात के 4 जिलों में केस बढ़ने की रफ्तार तेज हुई है। इनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट शामिल है। मध्य प्रदेश के 3 जिलों में हालात बिगड़ रही हैं। इनमें इंदौर, भोपाल और बैतूल शामिल हैं। इस तरह अब देश के 122 जिले हैं, जहां कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं।

24 घंटे में 100 लोगों ने जान गंवाईदेश में मंगलवार को 13 हजार 462 नए मरीज मिले। 13 हजार 659 लोग रिकवर हुए और 100 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 7 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 56 हजार 598 मरीजों की मौत हो गई। 1 लाख 44 हजार 27 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

12 राज्यों में 75% से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स को लगी वैक्सीनकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात समेत 12 राज्यों में 75% से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन का कम से कम पहला डोज दिया गया है। अब तक एक करोड़ 19 लाख 7 हजार 392 लोगों को वैक्सीन डोज दिए गए हैं। इनमें 64 लाख 71 हजार 47 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहला डोज दिया है, जबकि 13 लाख 21 हजार 635 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। पहले फेज में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ था।

वहीं, देशभर में रजिस्टर्ड फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 41.7% यानी करीब 41 लाख 14 हजार 710 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। दूसरे फेज में 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का डोज देना शुरू हुआ था। वैक्सीनेशन के 39वें दिन यानी मंगलवार को शाम 6 बजे तक 1.61 लाख वैक्सीन दिए जा चुके थे। 98 हजार 382 को पहला डोज दिया गया, वहीं 63 हजार 458 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया गया। इस दौरान 8,557 सेशंस आयोजित हुए।

कोरोना अपडेट्स

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि देश 3 राज्यों में कोरोना के 2 नए वैरिएंट सामने आए हैं। महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में कोरोना के दो म्यूटेटेड वैरिएंट N440K और E484K मिले हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश में इन दिनों कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी वायरस के इन्हीं स्वरूपों की वजह से हो रही है, इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में साउथ अफ्रीकी स्ट्रेन के दो और केस सामने आए हैं। यहां अब तक 6 लोग इस स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, UK वैरिएंट के अब तक 187 मामले सामने आ चुके हैं। एक व्यक्ति में ब्राजील वाले स्ट्रेन की भी पुष्टि हुई है।महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए वाशिम जिले के एक मंदिर में हजारों समर्थकों के साथ जाते हुए दिख रहे हैं। ज्यादातर लोग बगैर मास्क के थे। वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है। भाजपा ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इधर, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हालात की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना के म्यूटेड स्ट्रेन को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें कहा गया कि देश और विदेश में पैदा हुए कोरोना के नए स्ट्रेन ज्यादा तेजी से संक्रमण फैला सकते हैं। ये स्ट्रेन देश में बढ़ते संक्रमण के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

6 राज्यों का हाल

1. महाराष्ट्रराज्य में मंगलवार को 6,218 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 5,869 मरीज ठीक हुए और 51 की मौत हो गई। अब तक 21 लाख 12 हजार 312 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 20 लाख 5 हजार 851 लोग ठीक हो चुके हैं। 51 हजार 857 ने इस महामारी से जान गंवाई है। 53 हजार 409 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

2. केरलराज्य में मंगलवार को 4,034 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 4,823 मरीज ठीक हुए और 14 संक्रमितों ने जान गंवाई। यहां अब तक 10 लाख 40 हजार 904 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 9 लाख 81 हजार 835 मरीज ठीक हो चुके हैं। 4,120 ने जान गंवाई है, जबकि 54,665 का इलाज चल रहा है।

3. मध्यप्रदेशयहां मंगलवार को 246 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 200 मरीज ठीक हुए और एक की मौत भी हुई। अब तक 2 लाख 59 हजार 967 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 53 हजार 963 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,855 मरीजों की मौत हो गई। 2,149 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

4. गुजरातयहां मंगलवार को 348 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 294 लोग ठीक हुए। अब तक 2 लाख 67 हजार 767 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 61 हजार 575 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4406 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,786 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. राजस्थानराज्य में मंगलवार को 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 87 लोग ठीक हुए। अब तक 3 लाख 19 हजार 702 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 15 हजार 722 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,785 मरीजों की मौत हुई है। 1,195 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

6. दिल्लीयहां मंगलवार को 145 नए मरीज मिले और 130 ठीक हुए। दो की मौत भी हुई। यहां अब तक 6 लाख 38 हजार 173 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 26 हजार 216 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 903 मरीजों की मौत हो गई। 1054 का इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Related posts

संक्रमण का शुरूआती इलाज हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन से होगा, इमरजेंसी में एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर दी जाएगी

News Blast

बाबरी कांड पर पूर्व PM के सलाहकार का बड़ा खुलासा: डॉ. ख्वाजा इफ्तिखार ने अपनी किताब में लिखा, अगर बातचीत से समाधान होता तो मुसलमानों को बहुत कुछ मिल सकता था; PM मोदी की तारीफ भी की

Admin

प्रमुख सचिवाें को दिशा-निर्देश: केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा- कोरोना की दूसरी लहर में अनाथ हुए बच्चाें और महिलाओं के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जाए

Admin

टिप्पणी दें