May 13, 2024 : 4:19 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना देश में: बेंगलुरु में एक ही अपार्टमेंट में 103 लोग पॉजिटिव मिले, इनमें से 96 की उम्र 60 साल से ज्यादा

[ad_1]

Hindi NewsNationalCoronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 मिनट पहले

कॉपी लिंकयह तस्वीर दिल्ली में वसंत पंचमी को हुए एक सामूहिक विवाह समारोह की है। यहां सभी दूल्हा-दुल्हन फेस मास्क लगाए नजर आए। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर दिल्ली में वसंत पंचमी को हुए एक सामूहिक विवाह समारोह की है। यहां सभी दूल्हा-दुल्हन फेस मास्क लगाए नजर आए। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया।

बेंगलुरु के बोमनहल्ली इलाके के एसएनएन राज लेकव्यू अपार्टमेंट में एक साथ 103 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन लोगों ने अपार्टमेंट में कोई प्रोग्राम किया था। बाद में कुछ लोगों की तबीयत खराब हुई तो सभी के टेस्ट किए गए। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 96 की उम्र 60 साल से ज्यादा है।

देश में मंगलवार को 11,573 नए मरीज मिले, 11,794 ठीक हुए और 99 ने जान गंवाई। इस तरह एक्टिव केस में 326 की कमी आई। अब तक कुल 1.09 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1.06 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

अब देश में ब्राजील वैरिएंट का केस मिलादेश में कोरोना के ब्रिटेन वाले स्ट्रेन के बाद अब साउथ अफ्रीका और ब्राजील वाले स्ट्रेन के मामले भी सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते में ब्राजील वैरिएंट का एक मामला मिला था। वहीं, जनवरी में साउथ अफ्रीकी वैरिएंट के भी चार केस सामने आए थे।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि पुणे की लैब में वायरस को सफलतापूर्वक आइसोलेट कर दिया गया है। ये दोनों वैरिएंट ब्रिटेन वाले स्ट्रेन से अलग हैं। उन्होंने बताया कि देश में UK वैरिएंट के अब 187 मरीज हैं। सभी क्वारैंटाइन में हैं और इनका इलाज किया जा रहा है। हमारे पास जो वैक्सीन उपलब्ध है, वह इस वैरिएंट पर कारगर है।

5 राज्यों का हाल1.दिल्लीदेश की राजधानी में मंगलवार को 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 110 लोग रिकवर हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 37 हजार 181 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 25 हजार 268 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 894 मरीजों की मौत हो गई। अभी 1019 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्य प्रदेशराज्य में मंगलवार को 233 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 221 लोग रिकवर हुए और तीन की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 58 हजार 82 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 52 हजार 385 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3841 मरीजों की मौत हो गई। अभी 1856 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरातराज्य में मंगलवार को 263 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 271 लोग रिकवर होकर अपने घर गए और एक की जान गई। अब तक यहां 2 लाख 65 हजार 756 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 59 हजार 655 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4402 मरीजों की मौत हो गई। 1699 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

4. राजस्थानराज्य में मंगलवार को 60 लोग संक्रमित पाए गए। 168 लोग रिकवर हुए। अब तक 3 लाख 19 हजार 65 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 15 हजार 27 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2781 मरीजों की मौत हो गई। 1257 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्रराज्य में मंगलवार को 3,663 नए मरीज मिले। 2,700 लोग रिकवर हुए और 39 की मौत हो गई। अब तक 20 लाख 71 हजार 306 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 19 लाख 81 हजार 408 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 51 हजार 591 मरीजों की मौत हो गई। 37,125 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Related posts

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी कराएं मंदिर और मठ

News Blast

सख्ती का असर:शिक्षा निदेशालय की नाराजगी लाई रंग, सरकारी स्कूलों में हुआ 50511 बच्चों का दाखिला, पिछले साल से 1838 अधिक

News Blast

कुंभलगढ़ सेंचुरी पर फैसला जल्द:नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी ने गठित की कमेटी, 1 महीने में देगी रिपोर्ट; 10 साल से जारी बाघ बसाने की योजना

News Blast

टिप्पणी दें