May 2, 2024 : 7:35 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

फौज को मैसेज: इमरान को PM बनाने जैसा धोखा मुल्क के साथ दोबारा मत करना, लोग जीना मुश्किल कर देंगे

[ad_1]

Hindi NewsInternationalImran Khan Goverment| Maryam Nawaz Warn Army And Imran Khan As Opposition Protest Intensified

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इस्लामाबाद30 मिनट पहले

कॉपी लिंकनवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज ने सोमवार को फिर फौज को निशाने पर लिया। मरियम ने कहा- पाकिस्तान की जनता के वोट लूटने की साजिश फिर नहीं होनी चाहिए। - Dainik Bhaskar

नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज ने सोमवार को फिर फौज को निशाने पर लिया। मरियम ने कहा- पाकिस्तान की जनता के वोट लूटने की साजिश फिर नहीं होनी चाहिए।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग की वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक बार फिर फौज को निशाने पर लिया। सोमवार को वजीराबाद की रैली में उन्होंने सीधे तौर पर फौज का नाम तो नहीं लिया, लेकिन पहले की तरह इमरान को सिलेक्टेड प्राइम मिनिस्टर और फौज को सिलेक्टर्स बता दिया। मरियम ने कहा- सिलेक्टर्स को मेरा साफ मैसेज है कि अगली बार इमरान को सिलेक्ट करने की गलती न करे, नहीं तो अवाम जीना मुश्किल कर देगी।

लोग मुश्किल में और इमरान मौज कर रहेविपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। भीड़ इतनी थी कि मरियम को स्टेज तक पहुंचने में ही एक घंटा लगा। रैली को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा- लोग भूख से मर रहे हैं, हर चीज महंगी हो गई है। मैं इमरान के सिलेक्टर्स से कहना चाहती हूं कि वे उन्हें फिर चुनने की गलती बिल्कुल न करें, नहीं तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे, आपका जीना मुश्किल कर देंगे।

मैं पाकिस्तान की बेटीमरियम ने आरोप लगाया कि इमरान सरकार पंजाब प्रांत को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा- मैं पाकिस्तान और पंजाब की बेटी हूं। पाकिस्तान हमारा मुल्क है और इसे बांटने की साजिश नाकाम कर दी जाएगी। ये सोचना होगा कि सरकार पंजाब के लोगों की रोटी और आटा छीनने की कोशिश क्यों कर रही है। इसलिए मैं फिर कह रही हूं कि इमरान को सिलेक्ट करने वाले लोगों को सोचना होगा कि ये गलती दोहराई न जाए। लोग आज जब इन सिलेक्टर्स के बारे में बुरा बोलते हैं तो दुख होता है, आखिर ये हमारे देश का ही हिस्सा है।

अपना काम करें सिलेक्टर्समरियम ने कहा- मैं सिलेक्टर्स को मैसेज देना चाहती हूं कि उनका जो काम है, वो वही करें। सियासत में उनकी दखलंदाजी अच्छी नहीं लगती। लोगों के काम में आप क्यों दखल दे रहे हैं। ये मुल्क टूट रहा है और इसकी जिम्मेदारी उन्हीं की है। नवाज शरीफ फिर वापस आएंगे और देश के मामले हम सुधारेंगे। इस सरकार और उसे चलाने वालों ने देश को सिर से पैर तक कर्जों से लाद दिया है। इसका जवाब कौन देगा। देश में फिर हमारी सरकार आने वाली है।

[ad_2]

Related posts

डब्लूएचओ ने कहा- तंबाकू कारोबारी महामारी के हालात का फायदा उठा रहे, नॉर्वे और डेनमार्क ने अपनी सीमाएं खोलीं; दुनिया में अब तक 59.74 लाख संक्रमित

News Blast

अर्थ डे पर विशेष: देखिए अपनी धरती पर मौजूद ऐसे नजारे जो आपको हैरान होने पर मजबूर कर दें, फिर जानिए 10 ऐसे फैक्ट्स जिन्हें सिर्फ वैज्ञानिक जानते हैं…

Admin

अमेरिका ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ चीनी नागरिकों की एंट्री बैन की, हॉन्गकॉन्ग को छूट देगा; ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ से सभी रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया

News Blast

टिप्पणी दें