May 17, 2024 : 5:21 AM
Breaking News
MP UP ,CG

गोडसे की ज्ञान शाला विवादों में: हिंदू महासभा ने कहा- लोग जानेंगे महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम का इतिहास, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpGwaliorHindu Mahasabha Said People Will Know The History Of Nathuram, The Killer Of Mahatma Gandhi, Congress Objected

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर23 दिन पहले

कॉपी लिंक

ज्ञानशाला का शुभारंभ शहीदों के चित्रों की आरती उतारकर की गई।

लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के इतिहास को पढ़ सकें, इसके लिए हिंदू महासभा ने सोमवार दोपहर 1 बजे दौलतगंज में ‘गोडसे की ज्ञान शाला’ शुरू की है। इसमें गोडसे के अलावा अन्य शहीदों का इतिहास रखा गया है। ज्ञान शाला का शुभारंभ गोडसे के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन व आरती उतार कर किया गया। गोडसे की ज्ञान शाला को लेकर भी महासभा विवादों में घिर गई है। खास है, कार्यक्रम में सावरकर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ ही अन्य कई शहीदों को गोडसे के समकक्ष रख पूजा गया।

गौरतलब है, हिंदू महासभा गोडसे का मंदिर बनवाने, जन्मदिन मनाने आदि को लेकर विवादों में रही है।

गोडसे ज्ञान शाला में नाथूराम गोडसे के चित्र को माल्यार्पण किया गया।

गोडसे ज्ञान शाला में नाथूराम गोडसे के चित्र को माल्यार्पण किया गया।

गोडसे के साथ इनका भी ज्ञान मिलेगा

ज्ञान शाला में गोडसे के अलावा गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार जुझार सिंह, सरदार जोरावर सिंह, सरदार फतेह सिंह, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, मदन मोहन मालवीय, लाला लाजपत राय, स्वामी श्रद्धानंद के साथ ही वीर सावरकर, डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की के चित्र बैनर पर शहीदों के रूप में लगाए गए हैं।

महासभा ने कहा- गोडसे के अंतिम बयान करेंगे प्रचारित

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि ज्ञान शाला में शहीदों का इतिहास, उनकी कुर्बानियों को गिनाया जाएगा। साथ ही, गोडसे के अंतिम बयान को प्रचारित किया जाएगा।

अंदर कार्यक्रम, पुलिस भी तैनात

जब अंदर महासभा का कार्यक्रम चल रहा था, तभी बाहर पुलिस फोर्स तैनात था। पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी, जबकि अंदर गोडसे पूजन के दौरान उनके अंतिम नारे “उठो जवानों फूंको दम, चलो कराची फेंको बम” के नारे लगाए गए।

कांग्रेस की आपत्ति

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह हत्या जैसे अपराधों को बढ़ावा देने जैसा है।

[ad_2]

Related posts

मनोज सिन्हा का बचपन खेत-खलिहान में बीता, 23 साल में बीएचयू छात्रसंघ अध्यक्ष बने; 2019 में लोकप्रियता भी काम न आई और लोकसभा चुनाव हारे

News Blast

पीएम मोदी के लिए काशी के बुनकर ने बनाया खास अंगवस्त्र, तैयार करने में लगे 15 दिन; सीएम करेंगे भेंट

News Blast

सीहोर में स्टंट करते हुए 5 पांच युवक जीप लेकर उफनती नदी के बीच में पहुंचे; बहने लगे तो पानी में उतरकर जीप को पकड़ लिया

News Blast

टिप्पणी दें